कस लीजिये कमर; बिहार मे आने वाली है फिर 4 लाख सरकारी नौकरिया; इन विभागों मे होगी बहाली

Upcoming Bihar govt. jobs: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज एक बार फिर 4 लाख नई नौकरियों का ऐलान किया। दरअसल पटना के कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के स्थापना दिवस और डायमंड जुबली समारोह के मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार देश को दिशा देने वाला राज्य रहा है। बात चाहे बौद्धिक स्तर की हो या श्रम के स्तर की, बिहारी ने हमेशा देश को आगे बढ़ाने में खास भूमिका निभाई है। 10.64 जीडीपी बिहार के विकास का पैमाना है। सतत विकास और संरचनात्मक विकास पर बिहारवासी तेजी से कम कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने किया 4 लाख नौकरियों का ऐलान(Upcoming Bihar govt. jobs)

इसके साथ ही उन्होंने लगातार बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी और सांप्रदायिकता के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने इसे इस देश के लिए सबसे बड़ी समस्या बताया। साथ ही कहा कि यह मुद्दे सबसे बड़े हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस पर बात नहीं करती। यह किसान मजदूर की समस्या पर चर्चा नहीं करती। इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में 4 लाख से अधिक बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की बात ही कहीं।‌ उन्होंने कहा कि हम आम लोगों के रोजगार की बात कर रहे हैं। छात्रों का हित पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद रोजगार मिल जाने में होता है।

लोग मुझे अनपढ़ कहते थे- तेजस्वी यादव

इसके बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि- कुछ लोग अपने स्वार्थ में बिहार के नाम को बदनाम कर रहे हैं। राजनीति में आने के बाद कई लोगों ने मुझे अनपढ़ बोला। मैंने कहा- जो होगा देखा जायेगा। हम तो स्पोर्ट्समैन थे… ड्रॉप आउट हो गए, लेकिन हम दो-दो मुख्यमंत्री के बेटे हैं। लोग उसे समय से सरकार को जंगल राज कहते हैं, लेकिन अगर जंगल राज होता तो हम डिग्री नहीं बनवा लेते, लेकिन प्रधानमंत्री तो हर चुनाव में अलग-अलग डिग्री देते हैं और डिग्री पर सवाल उठाने वालों को जेल भेज देते हैं।

विपक्ष पर हमलावर हुए तेजस्वी यादव

बात यही खत्म नहीं हुई इसके बाद तेजस्वी यादव ने विपक्ष पर जमकर हमला किया और उन्होंने कहा कि कवर पेज को पढ़कर किसी किताब को जज ना करें। उसके कंटेंट को पढ़िए। आज के दौर में सच्चाई को रौंदा जा रहा है और झूठ का जमकर प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने 15-15 लाख रुपए और रोजगार देने का वादा किया था और यह सब कुछ झूठा निकला, लेकिन बिहार सरकार ने 10 लाख नौकरियां और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था। 5 लाख पूरी हो गई है और अभी स्वास्थ्य विभाग और सिपाही में चार लाख नौकरियां की बहाली होनी है।

ये भी पढ़ें- बिहार: अब सिर्फ सरकारी स्कूलों मे नाम से नहीं चलेगें काम, फरार रहने वाले बच्चों की खैर नहीं!

आगे उन्होंने कहा कि 2025 तक बिहार सरकार 10 लाख बहाली का वादा पूरा कर देगी। बेहतर शिक्षा पर भी जोर दिया जा रहा है। शिक्षकों की 1.70 लाख से ज्यादा की बहाली किसी राज्य या केंद्र सरकार ने अब तक नहीं की होगी। हमारी सरकार पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार है।

Kavita Tiwari