भारत सरकार (Indian Government) ने बड़ा कदम उठाया है। अब पाकिस्तान की डिग्री भारत में बैन (Pakistan Degree Ban In India) कर दी गई है। चीन (China) के बाद अब पाकिस्तान की डिग्री भी भारत में मान्य नहीं होगी। एआइसीटीइ और यूजीसी (UGC) ने पब्लिक नोटिस जारी कर स्पष्ट तौर पर कहा है कि पाकिस्तान के किसी भी कॉलेज या एजुकेशनल इंस्टीट्यूट से शिक्षा हासिल करने वालों को आगे की शिक्षा या नौकरी भारत में नहीं दी जाएगी। वहां किसी भी इंस्टिट्यूट में किसी तरह के कोर्स की मान्यता भारत में नहीं प्रदान की जाएगी, यह शर्त माइग्रेंट और उनके वारिसों के लिए भी निर्धारित की गई है।
पाकिस्तान से शिक्षा प्राप्त करने वाले प्रवासी और उनके संतानों को भारत की नागरिकता मिलने के पश्चात गृह मंत्रालय से अनुमति आवश्यक होगा। अनुमति मिलने के पश्चात ही वे हायर एजुकेशन या रोजगार पाने के योग्य होंगे। देश के तमाम शिक्षण संस्थानों को आदेश दिया गया है कि यदि कोई पाकिस्तान की डिग्री पर व्यक्ति यहां शिक्षा ग्रहण करना चाहता है तो उसका एडमिशन नहीं लें, जब तक उन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिलती है तब तक उनका नामांकन नहीं लें।
बता दें कि भारत के छात्रों को अल्टीमेटम दे दिया था कि चीन से इंजीनियर-डॉक्टर बनने या हायर एजुकेशन प्राप्त करने के चक्कर में पड़ने वाले छात्रों की करियर तबाह हो जाएगी। कोविड के मद्देनजर भारत -चीन यात्रा पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। चीन के कई यूनिवर्सिटीयों ने छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल सहित अन्य कोर्स ऑनलाइन संचालन हेतु लेटर निकाला है, जो बिहार के बच्चों को भी अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश के छात्रों को हिदायत दी है कि वह हायर एजुकेशन हासिल करने में उचित परिश्रम करें।