देश के छोटे उद्यमियों को पीएम मोदी का तोहफा, किया ऐसा ऐलान कि सुनकर खुशी से झूम उठेंगे आप

देश के छोटे कारोबारियों के लिए भारत सरकार (Indian Government) लगातार बेहतर फैसले ले रही है। इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार के दिन सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) सेक्टर (MSME Sector) को भरोसा दिला है कि छोटे उद्यमियों को सरकार प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए तैयार है। पीएम ने कहा कि सरकार ने “आत्मनिर्भर भारत” (Atamnirbhar Bharat) के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है और इसमें नए उद्यमियों (Udyami Bharat) की मदद के लिए सरकार अहम भूमिका निभायेगी।

PM Modi On Udyami Bharat

प्रधामंत्री मोदी ने किया ऐलान

पीएम मोदी ने उद्यमी भारत (Udyami Bharat) समारोह को संबोधित करते हुए छोटे कारोबारियों से सरकार को मालों की आपूर्ति के लिए गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस वेबसाइट https://gem.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा। पीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए एमएसएमई सेक्टर बेहद जरूरी है। एमएसएमई सेक्टर ने पिछले 8 वर्ष में आत्मनिर्भर इंडिया (AatmaNirbhar India) को एक आकार में देने में अहम भूमिका निभाई है।

Udyami Bharat

इस दौरान पीएम ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के नई विशेषताओं का उद्घाटन किया। इसमें विनिर्माण सेक्टर के लिए अधिकतम प्रोजेक्ट लागत में वृद्धि कर 25 लाख से 50 लाख रुपए और सेवा के क्षेत्र में 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए किया गया।

पीएम मोदी ने कहा कि मेरी चाहत है कि अगले सप्ताह जीईएम वेबसाइट पर एक करोड़ नए रजिस्ट्रेशन हो। एमएसएमई सेक्‍टर को सुदृढ़ के लिए बीते आठ वर्ष में बजट 650 फीसद से ज्यादा बढ़ाया है।

Udyami Bharat

उन्होंने कहा क‍ि अगर कोई उद्योग में विस्तार करना चाहता है…आगे बढ़ाना चाहता है तो सरकार उसे सहयोग तो कर ही रही है, बल्कि इसके साथ ही नीतियों में आवश्यक बदलाव भी कर‌ रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्राम उद्योग और खादी का व्यापार पहली दफा एक लाख करोड़ को छू गया है। बीते 8 वर्षों में खादी की बिकनी में 4 गुना बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने एमएसएमई सेक्टर को बढ़ाने और उसी रफ्तार देने के लिए 6,000 करोड़ की योजना वाली रेजिंग एंड एक्सिलेरेटिंग एमएसएमई परफार्मेन्स का शुभारंभ किया।