बाइक-स्कूटर पर चाहिये कार वाला मजा, तो आज ही इसे लगवायें और मानसून का खुलकर मजा लुटें

Rain Sunroof Cover For Bike And Scooter: देशभर के तमाम हिस्सों में इन दिनों मानसून के चलते झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में जहां कार चलाने वाले लोग बड़े आराम से बारिश के मौसम का मजा लेते हुए अपने दफ्तर पहुंच रहे हैं और घूमने फिरने जा रहे हैं, तो वही दोपहिया चलाने वाले लोग मानसून की बौछारोंं के कारण अपने कई प्लान को कैंसिल कर रहे हैं। अगर आप भी दो पहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति हैं तो आइए हम आपको मानसून के इस मौसम में एक ऐसे स्कूटर-बाइक रेन कवर के बारे में बताते हैं, जिसे अपने दोपहिया वाहन पर लगाकर ना सिर्फ आप आराम से सफर कर सकते हैं, बल्कि साथ ही मौसम का मजा भी ले सकते हैं।

रेन कवर लगाये और बाइक-स्कूटर पर मौसम का मजा उठायें

खास बात यह है कि जब आप अपने स्कूटर या बाइक को यह रेनकोट पहना देते हैं, तो इसके बाद यह आपकी मोटरसाइकिल और स्कूटर को आसानी से कवर कर लेता है। ऐसे में दो पहिया वाहन चालक बड़े आराम से इस पर बैठकर बारिश के मौसम का मजा लेते हुए अपना सफर कर सकते है। खास बात यह है कि आप इसे सिर्फ बारिश के मौसम में ही इस्तेमाल नहीं कर सकते, बल्कि चिलचिलाती धूप में भी यह आपके लिए सनरूफ का काम करेगा। ऐसे में आइए हम आपको बताएं इस स्कूटर-मोटरसाइकिल रेन कवर की कीमत और खासियत क्या है?

आपकी ड्राइविंग को आसान बनाएगा यह स्कूटर-मोटरसाइकिल रेन कवर

बारिश में बाइक और स्कूटर पर ड्राइविंग करना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन आप इस रेन कवर के साथ आराम से सफर कर सकते हैं। इन्हें सनरूफ कवर भी कहा जाता है। यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ होते हैं। हालांकि बता दें कि इससे पैर वाले हिस्से को पानी से बचाना मुश्किल होता है, लेकिन सिर के ऊपर के हिस्से पर एक भी बूंद नहीं गिरती है। ऐसे में इस रेन कवर के साथ दो पहिया वाहन पर आराम से सफर किया जा सकता है।

बता दे जब आप इस रेन कवर को अपनी बाइक या स्कूटर के ऊपर लगा देते हैं, तो यह आपके बाइक और स्कूटर को एक केबिन की तरह तैयार कर देता है जो आपको बारिश की बौछार से भीगने नहीं देता। इतना ही नहीं ये चिलचिलाती गर्मी धूप का भी असर आप पर ड्राइविंग के दौरान नहीं पड़ने देता।

whatsapp channel

google news

 

कैसे किया जाता है रेन कवर को बाइक-स्कूटर में इंस्टॉल?

बात इस रेन कवर को बाइक-स्कूटर में इंस्टॉल करने की करें तो बता दे कि इसका तरीका बहुत आसान है। इसमें आगे और पीछे की तरफ ट्रांसपेरेंट पॉलिथीन बनी होती है। वहीं ऊपर पैराशूट कपड़े की रोक दी गई होती है। यह गाड़ी के सामने से सीट को कवर करता है जिससे बारिश का पानी अंदर नहीं आता और पीछे तक के हिस्से को पूरी तरह कवर रखता है। इस कवर को आसानी से लगाया और निकाला जा सकता है। बता दे इस कवर के साथ आपको इंस्टॉलेशन किट भी दी जाती है, जिसे पढ़कर या जिसकी फोटो देखकर आप इसे आसानी से लगा सकते हैं

1000 रुपए में खरीदें स्कूटर बाइक का रेन कवर

बता दें कि इस रेन एंड सनरूफ कवर की कीमत हजार रुपए है। इसकी ऑनलाइन कीमत ₹700 से शुरू होती है और 1000 रुपए तक जाती है। बता दे यह कीमत उसकी क्वालिटी के आधार पर रखी गई है। आप इसे ऑफलाइन या दोनों ही मार्केट से खरीद सकते हैं। मौजूदा समय में यह आपको अमेजॉन, स्नैपडील और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन मार्केट में भी मिल जायेगा।

Share on