Twitter Blue Tick Fees: अगर आपके ट्विटर पर भी ब्लू टिक मार्क (Twitter Blue Tick Mark) लगा हुआ है, तो बता दे कि अब यह ब्लू टिक मार्क आपको फ्री में नहीं मिलेगा, बल्कि इसके लिए आपको हर महीने 660 रुपए यानी $8 मंथली चार्ज देने होंगे। इस बात की जानकारी खुद एलन मस्क ने ट्वीट कर साझा की है। एलन ने अपने ट्वीट में बताया है कि ब्लूटूथ के लिए ट्विटर का मौजूदा सिस्टम बकवास है। उन्होंने इसमें कुछ बदलाव भी किए हैं।
To all complainers, please continue complaining, but it will cost $8
— Elon Musk (@elonmusk) November 2, 2022
अब ब्लू टिक के लियेे देने होंगे 660 रुपए
टि्वटर पर वेरीफाइड अकाउंट के लिए यूजर्स को अब हर महीने सब्सक्रिप्शन चार्जेस देने होंगे। साथ ही एलन मस्क ने इसके लिए कुछ नए और खास फीचर्स भी ऐड किए हैं। इस दौरान एलन मस्क ने यह भी बताया है कि अब यूजर्स से होने वाले स्कैम और स्पैंम रोकने के लिए जरूरी प्रायोरिटी इन रिप्लायड मेंशन और सर्च का ऑप्शन भी दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स ट्विटर पर लंबे वीडियो और ऑडियो भी इस बदलाव के बाद पोस्ट कर सकेंगे। साथ ही ट्विटर यूजर को अब पहले के मुकाबले कम ऐड भी दिखाई देंगे।
Twitter’s current lords & peasants system for who has or doesn’t have a blue checkmark is bullshit.
Power to the people! Blue for $8/month.
— Elon Musk (@elonmusk) November 1, 2022
क्या होगी ट्विटर की सब्सक्रिप्शन फीस
एलन मस्क टि्वटर वेरीफाइड अकाउंट के लिए तय किए गए सब्सक्रिप्शन में अब कोई बदलाव नहीं करने वाले हैं। इस बात का खुलासा भी उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए कर दिया है। आज सुबह ही एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। इस दौरान उन्होंने ट्वीट में सब्सक्रिप्शन चार्ज के लिए शिकायत करने वालों को दो टूक में जवाब दिया है और कहा है कि- वह शिकायतें करना जारी रखें, लेकिन अब यह प्रतिमाह $8 ही रहेगा।
Price adjusted by country proportionate to purchasing power parity
— Elon Musk (@elonmusk) November 1, 2022
एलन की एंट्री से मंडराया खतरा
गौरतलब है कि एलन की एंट्री के बाद ट्विटर कर्मचारियों की पेंशन भी लगातार बढ़ती जा रही है। बीते कुछ दिनों से सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के कुछ इंजीनियर को 7 दिन 12 घंटे काम करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अगर वह इन नियमों और समय के मुताबिक काम नहीं करते तो उनकी नौकरी पर भी खतरा मंडरा रहा है। बता दे ट्विटर के इंजीनियरों को Paid verification फीचर लॉन्च करने के लिए 7 नवंबर की डेडलाइन दी गई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024