कई बदलाव के बाज लागू हुआ ट्वीटर का ब्लू टिक नियम, हर प्रोफाइल एडिट पर होगा बदलाव, देखें कैसे

Twitter Blue Tick: ट्विटर का ब्लू टिक एक बार फिर से कई बदलावों के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ ही एलन मस्क नए ट्विटर के साथ अपने यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन का एक नया पैकेज लेकर आए हैं, जिसकी सर्विस सोमवार से शुरू हो गई है। सोमवार को ट्वीटर सर्विस री-लॉन्च होने के बाद यूजर्स पैसे देकर ब्लूटिक हासिल कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें कंटेंट ऑडिट के अलावा कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। हालांकि बता दें कि यह सुविधाएं Apple IOS यूजर्स के लिए और भी ज्यादा महंगी होंगी।

कितनी होगी ब्लू टिक की फीस

एलन मस्क की कंपनी की ओर से ट्विटर के ब्लूटिक रि-लॉन्च को लेकर ताजा जानकारी में बताया गया है कि टि्वटर ब्लू टिक की नई सर्विस को सोमवार 12 दिसंबर को लॉन्च किया गया है। यह सर्विस वेब पर $8 प्रति माह, जबकि Apple IOS में साइन अप करने पर $11 प्रति माह दी जाएगी। इसके साथ ही इसमें कई बदलाव किए गए हैं, जिनके बारे में ट्विटर यूजर्स के लिए जान लेना बेहद जरूरी है।

किन लोगों को मिलेगी ब्लूटिक सर्विस

ट्विटर द्वारा रि-लॉन्च किए गए इस नए सब्सक्रिप्शन पैक में यूजर्स के अकाउंट की समीक्षा और अच्छे से की जाएगी। सिर्फ वेरीफाइड फोन नंबर वाले यूजर्स को ही यह सर्विस दी जाएगी। इसके साथ ही खुद ट्विटर कर्मचारी भी अकाउंट की समीक्षा करेंगे। ट्वीटर के प्रोडक्ट मैनेजर एस्थर क्रॉफर्ड का कहना है कि हमने किसी भी तरह के फर्जीवाड़े से निपटने के लिए कुछ खास और नए नियम बनाए हैं, जिसके तहत किसी भी यूजर को ब्लूटिक देने से पहले उसके अकाउंट की अच्छे से समीक्षा की जाएगी।

whatsapp channel

google news

 

बदल गए ट्वीटर के ये नियम

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वेरिफिकेशन के बाद यूजर्स को ब्लूटिक दिया जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स को अपने ट्वीट के कंटेंट को एडिट करने का भी अधिकार मिल जाएगा। हालांकि यूजर अपने ट्वीट को एडिट सिर्फ 30 मिनट के अंदर ही कर सकते हैं। साथ ही नए टि्वटर सब्सक्रिप्शन के साथ अब 1080p के वीडियो अपलोड करना भी अब आसान होगा। इसके साथ ही लंबे ट्वीट की भी छूट दी गई है। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के ट्वीट को प्राथमिकता दी जाएगी और उन्हें समान यूजर्स की तुलना में 50 फ़ीसदी कम विज्ञापन भी नजर आएंगे।

फोटो या नाम बदलने पर हट जाएगा ब्लू टिक

इसके साथ ही जान ले कि अब अगर यूजर ने अपनी प्रोफाइल बदली या फोटो बदली, तो उनका ब्लूटिक हटा दिया जाएगा। इतना ही नहीं फोटो या अपना नाम बदलने के बाद आपको फिर से वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इस दौरान कंपनी ऐसे यूजर्स पर खासतौर पर सख्ती बरतेंगी, जो किसी विशेष कैंपेन या उसके विरोध पर अपनी प्रोफाइल या नाम बदल देते हैं।

Share on