Ola S1 Pro के आगे फिसड्डी है TVS X Electric Scooter? दोगुनी कीमत के बाद भी रेंज और टॉप स्पीड कम

TVS X Electric Scooter VS Ola S1 Pro: ऑटो मार्केट में इन दिनों एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मौजूद है। इसके बावजूद ग्राहकों को अपनी ओर लुभाने के लिए तमाम दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर ईवी सेगमेंट में धमाल मचा रही है। इस कड़ी में हाल ही में टीवीएस कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘एक्स’ (TVS X) लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 2.5 लाख रुपए है।

वहीं बीते हफ्ते ओला कंपनी ने इससे आधी से भी कम कीमत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए थे। टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर की इतनी हाईएस्ट कीमत सभी को चौका रही है। ऐसे में आइये हम आपको टीवीएस कंपनी के TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर और ओला S1 प्रो के बीच क्या अंतर है… इस बारे में डिटेल में बताते हैं।

Ola S1 Pro से दोगुनी है TVS X की कीमत

सबसे पहले बात दोनों के बीच की कीमत के अंतर की करते है। ऐसे में बता दे कि जहां एक ओर ओला के एस1 प्रो की कीमत 1.40 लाख रुपये है, तो वहीं टीवीएस के एक्स स्कूटर की कीमत इससे दोगुनी 2.5 लाख रुपये है। हैरान करने वाली बात ये है कि दोगुनी कीमत के बाद भी कुछ मामलों में ये ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से भी पिछड़ा हुआ है। आइये ये अंतर हम आपकों समझाते है…

Ola S1 Pro से किन मामले में पिछड़ा TVS X

बता दे TVS X इलेकेट्रिक स्कूटर रेंज से लेकर स्पीड तक के मामले में ओला एस1 प्रो से पीछे है। दरअसल TVS X e-scooter की टॉप स्पीड 105kmph और रेंज 140km है, जबकि Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 116kmph और रेंज 181km की है। इसके अलावा TVS X में 7kW का इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जबकि S1 Pro 8.5kW का है।

इसके इलावा ये दोनों स्कूटर 4.5 सेकंड में 0 से 60kph की स्पीड देने में सक्षम हैं। वहीं S1 Pro की बैटरी थोड़ी सी छोटी (4 kWh) है और TVS X में 4.44kWh की बड़ी बैटरी दी गई है, लेकिन इसके बावजूद रेंज के मामले में S1 Pro में हिट है।

TVS X के नहीं है खास फीचर

इसके साथ ही बात TVS X की फीचर की करें तो बता दे कि इसमें 10.2-इंच पैनोरमिक टीएफटी कलर स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा TVS X में कई फीचर ऐसे है, जो किसी काम के नहीं है। जैसे इसमें PlayTech दिया गया है, जिस पर आप स्क्रीन पर रील देख सकते हैं और गेम खेल सकते हैं। इसके अलावा इसका कोई और काम नहीं है। अब आप खुद सोचिये कि इसके इस फीचर का आप इसे चलाते समय कैसे इस्तेमाल करेंगे।

TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड के नए XLETON प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसका जबरदस्त लुक ही बस ग्राहकों के लुभाने के लिए काम का है। इसके अलावा इसमें मैक्सी-स्कूटर जैसी स्टाइलिंग दी गई है, जिसमें क्रेओन कॉन्सेप्ट के कुछ स्टाइलिंग एलिमेंट्स मिल रहे हैं।

Kavita Tiwari