6 सितंबर को लॉन्च हो होगी TVS की नई बाइक! दमदार इंजन के साथ जबरदस्त होगा इसका लुक

TVS Upcoming Bike 2023 : देश के तमाम हिस्सों में दोपहिया वाहनों के प्रति क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में तमाम दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक बाइक और स्कूटर को लॉन्च कर रही है। इस कड़ी में जहां हाल ही में हीरो और एथर एनर्जी ने अपने दो पहिया सेगमेंट का विस्तार करते हुए नई बाइक और स्कूटर लॉन्च किए हैं, तो वहीं अब टीवीएस कंपनी भी एक नई बाइक लेकर आ रही है। सूत्रों की माने तो टीवीएस कंपनी 6 सितंबर को इस बाइक को लांच कर सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इस बाइक की कीमत से लेकर इसके फीचर तक की कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

टीवीएस लॉन्च करेगी नई धमाकेदार बाइक (TVS Upcoming Bike 2023)

हाल ही में टीवीएस कंपनी की एक नई बाइक को टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया गया है। वही कंपनी की ओर से भी इस बाइक को लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि वह इसे 6 सितंबर को लांच करेगी। इस बाइक के जो स्पाइ शॉर्ट्स सामने आए हैं उसके मुताबिक ये कहा जा रहा है कि इस नेक्ड टीवीएस अपाचे आरआर 310 (Apache RR 310) की स्टाइलिंग बीएमडब्ल्यू G310 R से काफी हद तक अलग है। साथ ही इन स्पाई शॉट्स में इसका टेल क्षेत्र काफी हद तक साफ नजर आ रहा है।

कैसा होगा टीवीएस की नई बाइक का लुक

वही बात टीवीएस की इस अपकमिंग बाइक के लुक की करें तो बता दें मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीवीएस की ये नई अपकमिंग बाइक का एग्जास्ट मौजूदा आरआर 310 से काफी मिलता-जुलता बताया जा रहा है। ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका इंजन भी उसके जैसा ही हो सकता है।

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुई TVS Raider Super Squad बाइक, धांसू रेंज के साथ मिल रहे कई दमदार फीचर, बस इतनी सी है कीमत

इसके साथ ही टीवीएस की इस अपकमिंग बाइक को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ दिन पहले ट्रेडमार्क करवाए गए नए नाम Apache RTX के साथ इसे पेश किया जा सकता है। हालांकि इस बात को लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।