TVS ने लॉंच किया TVS Jupiter का किफायती वैरिएंट, SmartXonnect के साथ मिल रहे कई सारे फिचर; जाने कीमत  

TVS Jupiter 110 ZX Price, Feature And Mileage: ऑटो इंडस्ट्री में इन दिनों इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहनों की धूम मची हुई है। ऐसे में TVS Motor Company ने अपनी SmartXonnect टेक्नोलॉजी का विस्तार करते हुए एक नया और किफायती वैरिएंट लॉन्च किया हैै। इसका नाम TVS Jupiter 110 ZX (ज्यूपिटर 110 ZX) है, जिसे कंपनी ने आज ड्रम वैरिएंट के साथ लॉन्च किया है। बता दे इस नए टीवीएस ज्यूपिटर 110 ZX ड्रम स्मार्टएक्सोनेक्ट वैरिएंट को कंपनी ने 84,468 रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमत पर मार्केट में पेश किया है।

TVS Jupiter 110 ZX के फीचर्स

बता दे इस नए टीवीएस जुपिटर ZX को स्पेशली ड्रम स्मार्टएक्सोनेक्ट वैरिएंट में पेश किया गया है। इस ब्रांड की स्मार्टएक्सोनेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ एक नया ब्लूटूथ-इनेबल्ड डिजिटल कंसोल भी इसमें दिया गया है। बता दे इस स्मार्टएक्सोनेक्ट टेक्नोलॉजी में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ-साथ वॉयस असिस्ट, कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स जरूरी फीचर दिये गए हैं। इसके अलावा टीवीएस के इस नए वैरिएंट स्कूटर में स्मार्टफोन के लिए बिल्ट-इन USB चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

इंजन और ब्रेकिंग

अब बात TVS Jupiter 110 ZX के इंजन की करें, तो बता दे इसमें पावर समान 109.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर के साथ-साथ फ्यूल इंजेक्शन के साथ एयर-कूल्ड इंजन ऑफर किया जाता है। इसे सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो 7,500rpm पर 7.7bhp का पावर और 5,500rpm पर 8.8nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। बता दे इस ZX स्कूटर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रम ब्रेक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों तरफ 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिया गया हैं। साथ ही इस स्कूटर के आगे और पीछे 12 इंच के ट्यूबलेस टायर भी दिये गए हैं।

TVS Jupiter 110 ZX की कीमत

बात कीमत की करें तो बता दे कि इस टीवीएस ज्यूपिटर रेंज बेस ट्रिम को 73,240 रुपये के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इसके साथ ही टीवीएस के ज्यूपिटर क्लासिक वैरिएंट को 89,648 रुपये की कीमच पर मार्केट पर उतारा गया है। बता दे ये सभी कीमते एक्स-शोरूम, दिल्ली पर आधारित हैं।

ये भी पढ़ें- संकट में Ola का इलेक्ट्रिक बाजार! TVS के इस Electric Scooter को धड़ाधड़ 1.5 लाख लोगों ने खरीदा

Kavita Tiwari