TVS iQube Sales: देश के तमाम हिस्सों में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में बढ़ते डिमांड ड्राफ्ट में जहां बीते कुछ समय से ओला इलेक्ट्रिक टॉप पर अपनी जगह बनाए हुए हैं, तो वहीं अब ओला के इस इलेक्ट्रिक बाजार में सेंध लगाते हुए TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की धड़ाधड़ सेल हो रही है। जनवरी 2020 में टीवीएस ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आइक्यूब को लांच किया था। वही हाल फिलहाल ये स्कूटर 1,50,000 यूनिट्स बिक्री के आंकड़ों के साथ मार्केट में काफी धमाल मचा रहा है। वहीं कंपनी ने हाल ही में इसे नेपाल में भी लॉन्च कर दिया है। ऐसे में आइए हम आपको TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल के साथ-साथ इसकी कीमत और इसकी खासियत के बारे में डिटेल में बताते हैं।
धड़ाधड़ हो रही iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल (TVS iQube Sales)
आंकड़ों के आधार पर बात करें, तो बता दे कि TVS IQube ने 22 जुलाई 2023 तक इसकी कुल 1,54,263 यूनिट्स की सेल की है। वहीं बीते महीने जून 2023 के आखिर तक iQube की सेल संख्या 1,47,309 यूनिट्स थी। मालूम हो कि टीवीएस के iQube ने चालू वित्तीय वर्ष (FY24) के पहले 3 महीनों में 38,602 यूनिट्स की थोक बिक्री की, जो अप्रैल-जून 2022 की तुलना में 342% ज्यादा है। ऐसे में बीते कुछ महीनों में कंपनी का डिमांड ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है।
TVS iQube की कीमत
बता दे बीते 3 महीने में टीवीएस आईक्यूब की सेल लगातार तेजी से हो रही है। आंकड़ों के आधार पर बता दे कि 3 महीने में TVS iQube की 38,602 यूनिट्स की थोक बिक्री की है। खास बात ये है सेल के इस उछाल का कारण कम सब्सिडी को बताया जा रहा है, क्योंकि FAME-2 सब्सिडी में कटौती होने से इस स्कूटर की बिक्री अब धीरे-धीरे कम हो रही है। बात कीमत की करें तो बता दे कि iQube के सभी वैरिएंट्स की कीमत 1,17,000 रुपये से शरु होकर 1,24,000 रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली, FAME-2 सब्सिडी के बाद) के बीच है।
बैटरी और रेंज
मालूम हो कि TVS iQube को कंपनी ने तीन वेरिएंट- स्टैंडर्ड, S और ST में मार्केट में उतारा है, जिनमें स्टैंडर्ड और S वेरिएंट में आपकों 3.04 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जबकि ST वेरिएंट में 4.56 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसके तीसरे स्टैंडर्ड वेरियंट S और ST मॉडल एक बार फूल चार्ज होने के बाद क्रमश: 100 किमी, 100 किमी और 145 किमी की अधिकतम रेंज देने में सक्षम बताया जा रहा है।