टीवीएस मोटर ने सितंबर 2023 तक साल दर साल बिक्री में 7 फिसदी का इजाफा करते हुए 3,86,955 यूनिट दो पहिया वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने पिछले साल इस अवधि तक 3,61,729 यूनिट की बिक्री किया था। बता दे की टीवीएस भारत में बाइक और स्कूटर के साथ अब इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी बेच रही है। सेल्स के आंकड़ों को देखें तो TVS कंपनी का एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर(TVS Electric Scooter Sales) iQube बिक्री के मामले में तहलका मचा दिया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के लिए सोने देने वाली अंडे की तरह फायदा दिला रही है।
बिक्री मे नंबर-1 बना TVS iQube
पिछले साल सितंबर में टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के बिक्री 4933 यूनिट रही थी जो इस बार 2023 में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी करते हुए 200356 यूनिट हो गई। बता दें कि लॉन्च के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 2 लाख यूनिट तक पहुंच गई है। भारतीय बाजार में टीवीएस आइक्यूब का सीधा मुकाबला ओला S1 प्रो और ऑथर 450X के साथ है। टीवीएस iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वेरिएंट स्टैंडर्ड, एस और एसटी में पेश किया गया है, लेकिन केवल स्टैंडर्ड और एस वेरिएंट ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने अभी तक एसटी वेरिएंट को ग्राहकों के लिए लॉन्च नहीं किया है।
कैसी है बैटरी
iQube स्टैंडर्ड और एसटी वेरिएंट में 3.04Kwh की बैटरी दी गई है जबकि टॉप मॉडल एसटी में 4.56 Kwh की बैटरी मिलती है। कंपनी की माने तो इस एक बारचार्ज करने के बाद स्टैंडर्ड और एस वेरिएंट 100 किलोमीटर जबकी एसटी वेरिएंट 145 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
TVS iQube के फिचर
फीचर्स की बात करें iQube स्टैंडर्ड मे 5.0 इंच का कलर टीएफटी डिस्पले दिया गया है, जबकि एस और एसटी वेरिएंट में 7.00 इंच का टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। स्कूटर में नेविगेशन को एक्सेस करने के लिए स्मार्टफोन को कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा यह स्कूटर में जिओ फेसिंग, फाइंड माय स्कूटर, रिमोट लॉकिंग के साथ-साथ थेफ्ट अलर्ट जैसी सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
कितनी है कीमत
इतना ही नहीं स्कूटर में 32 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज भी दी गई है। पोर्टेबल चार्जर की मदद से इसे 4 घंटे 30 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। टीवीएस आइक्यूब स्टैंडर्ड और एस वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,41,533 और 1,56,640 रुपए ऑन रोड है।
ये भी पढ़ें- दीवाली ऑफर: सिर्फ 10 हजार रुपये देकर ले जाएँ Honda Activa स्कूटर, मामूली होगी EMI, देखें डिटेल
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024