TVS भारत मे कई टू व्हीलर गाड़ियां बनाती है. परंतु कंपनी ले पास इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के तौर पर सिर्फ एक गाड़ी टीवीएस आइक्यूब (TVS iQube) ही है जो बेहद शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह कंपनी के लिए सोने कि अंडा देने वाली मुर्गी बन गई है, वजह इस अकेले इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की बिक्री दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी पर भारी पड़ रही है।
अप्रैल 2024 में टीवीएस आइक्यूब 17403 यूनिट बिका. इस गाड़ी के सेल्स डाटा में 179 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली. आपको बता दिया अप्रैल 2023 में इसकी 6227 यूनिट बिकी थी यानी की इस बार 11176 यूनिट यह ज्यादा बिका। टीवीएस के कुल सेल में आईक्यूब काफी अहम रोल है.
iQube Electric Scooter का रेंज और डेली खर्च
TVS Motor’s iQube के ऑफिसियल पेज पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर खर्च को बताया है. कंपनी ने बताया है कि पेट्रोल गाड़ी में प्रति लीटर ₹100 खर्च करने होते हैं, ऐसे मे इसमें 50,000 किलोमीटर चलने पर ₹1,00,000 तक का खर्च आएगा. वहीं TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर से 50,000Km चलने का खर्च महज 6,466 रुपए आता है। साथ मे GST और सर्विस-मेंटेनेंस का खर्च भी बचता है। इस तरह 50,000Km पर iQube 93,500 रुपए की बचत करता है।
iQube को सिंगल चार्ज करने में 19 रुपए का आएगा खर्च
टीवीएस ने बताया कि iQube को सिंगल चार्ज करने में 19 रुपए का खर्च आता है. iQube ST मॉडल 4 घंटे 6 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. फुल चार्ज होने के बाद आप इसे 145 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं. आप अगर रोजाना ही से 30 किलोमीटर तक चलते हैं तो सप्ताह में दो बार आपको फुल चार्ज करना होगा और दो बार चार्ज करने का खर्च 37.50 रुपए आएगा. ऐसे मे महीने का खर्च औसतन 150 रुपए रहेगा, यानी हर दिन 3 रुपए खर्च होगा। दो बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 290Km हो जाएगी। जिससे आप हर दिन औसतन 30Km आराम से चल सकते हैं।
iQube के फीचर्स
टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 इंच टीएफटी टच स्क्रीन, क्लीन यूआई, इंफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉइस एसिस्ट, अलेक्सा स्किल सेट, इंटूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, चार्ज के साथ प्लग प्ले कैर्री आदि फीचर्स के साथ आता है.
TVS iQube Electric Scooter की कीमत
TVS iQube बेस वैरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 98,654 रुपए जबकि बेंगलुरु में ऑन-रोड कीमत 1,11,663 रुपए से शुरू है। वहीं इसके मिड वैरिएंट iQube S की कीमत दिल्ली में 1,08,690 रुपए और बेंगलुरु में 1,19,663 रुपए ऑन-रोड है। इसके अलावे iQube ST की की दिल्ली में कीमत 1,09,256 रुपए, बेंगलुरु में 1,20,183 रुपए है।
बता दें कि ये सभी कीमतें FAME II सब्सिडी के बाद है। ग्राहकों को इस इलैक्ट्रिक करीब 51,000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। हाल मे ये स्कूटर 33 शहरों में उपलब्ध हैं। जल्द ही अन्य 52 नए शहरों में इसे लॉन्च किए जाएंगे। इसके अलावे TVS iQube ST ऑफिशियल वेबसाइट जरिए प्री-बुकिंग की जा सकती है।
- सेविंग अकाउंट में कितना मिनिमम बैलेंस रखने पर नहीं लगती है पेनाल्टी, देखें सभी बैंकों के लिस्ट - June 7, 2024
- बेहद शानदार है पोस्ट ऑफिस की ये स्मॉल सेविंग स्कीम,मिलता है 7.70% तक का ब्याज, जाने डीटेल्स - June 6, 2024
- Electric Scooter: दिनभर चलाने पर इस स्कूटर में आता हैं ₹3 का खर्च, लुक और फीचर्स के सामने फेल है Honda Activa ! - June 5, 2024