इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर सेगमेंट पर अपनी पकड़ बनाने के साथ ही टीवीएस (TVS) ने नई कामयाबी हासिल की है। दरअसल टीवीएस ने इस स्पेस में भारी निवेश करते हुए करोड़ों की कमाई की। बता दे पिछले साल 1000 करोड़ रुपए के निवेश के बाद टीवीएस मोटर्स ने इस साल 1000 करोड रुपए के और निवेश की घोषणा कर दी है। अधिकांश फंडिंग के इस्तेमाल की क्षमता के साथ विस्तार और नई उत्पादों के विकास को लेकर कंपनी तैयारी कर रही है।
EV सेगमेंट के टॉप 10 में शामिल हुई TVS
इस कड़ी में TVS कंपनी ने हाल ही में ईवी के क्षेत्र में बड़ा मुनाफा कमाया है। दरअसल इस सेगमेंट में मौजूदा समय में कोई बड़ा ब्रांड डोमिनेट नहीं कर रहा है, क्योंकि दर्जनों ईवी कंपनियों ने इस क्षेत्र में हाल ही में एंट्री ली है। TVS में शीर्ष EV कंपनियों में से एक बनने की क्षमता है। यही वजह है कि कंपनी ने नई तकनीक और बेहतर फीचर्स के साथ 10 इंडिया डीलर्स नेटवर्क के साथ मार्केट में काफी फायदा कमाया है। TVS फिलहाल टॉप 10 में शामिल है, लेकिन ओकिनावा, हीरो इलेक्ट्रिक, ओला इलेक्ट्रिक, एम्पीयर और एथर से अभी भी TVS ईवी के क्षेत्र में पीछे चल रही है।
लोगों को पसंद आ रही TVS EV Scooter iQube
बता दे TVS ने हाल ही में अपग्रेडेड iQube लॉन्च किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि लोग धड़ल्ले से लोग iQube की बुकिंग भी कर रहे हैं। टीवीएस मोटर के एमडी सुदर्शन वीणा ने इस मामले में जानकारी साझा करते हुए बताया कि वह इस साल के अंत तक एक और नई बीवी लांच करेंगे।
जून 2022 में, iQube ने अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है, जिसमें कुल 4,667 यूनिट्स की सेल हुई है। बता दे कि पिछले 12 महीने में iQube की औसत बिक्री बढ़कर 1,546 यूनिट हो गई है, जबकि इसी अवधि के लिए बजाज चेतक की महज 1,121 यूनिट्स की बिक्री हुई है।