राजधानी पटना में बहुप्रतीक्षित सुरंग के निर्माण की योजना थोड़ा और आगे बढ़ी है। यह सुरंग पटना की मुख्य सड़क बेली रोड के नीचे से गुजरेगी, इसका इस्तेमाल बिहार संग्रहालय और पटना म्यूजियम को जोड़ने में होगा। कहा जाता है कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। नवनिर्मित बिहार म्यूजियम अपनी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है, तो वहीं पटना म्यूजियम करीब 100 साल से अधिक पुराना गौरवशाली अतीत समेटे है। इस बहुप्रतीक्षित सुरंग के जरिए पर्यटक एक म्यूजियम में प्रवेश करने के बाद दूसरे म्यूजियम में निकलेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने कई योजनाओं के बारे में मुख्यमंत्री को प्रेजेंटेशन दिया। पटना म्यूजियम (संग्रहालय) को सब-वे के माध्यम से बिहार संग्रहालय से जोडऩे की योजना को भी प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले से बने पटना संग्रहालय का विस्तारीकरण कर उसे और भी बेहतर बनाया जा रहा है। भूमिगत मार्ग के माध्यम से उसे बिहार संग्रहालय से जोडऩे का प्रस्ताव अच्छा है। इसमें सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखना है।
मीठापुर तालाब योजना की भी समीक्षा
बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय भूमिगत तरीके से जुड़ेंगे और अपने आप में यह अनोखा होगा। दोनों संग्रहालय के आपस में जुड़ जाने से बिहार के पुराने इतिहास को और बेहतर ढंग से समझने में आसानी होगी। इस दौरान मीठापुर तालाब योजना की भी सीएम ने समीक्षा की है। तालाब के चारों तरफ अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं, ताकि पूरा क्षेत्र हरियालीयुक्त हो। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना पर भी प्रेजेंटेशन हुआ। उन्होंने कहा कि यह योजना अच्छी है, इसे जल्द क्रियान्वित करें। इससे राज्य के सभी शहरों की स्वच्छता और बढ़ेगी। लोगों को रोजगार भी मिलेगा। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद इन योजनाओं का जमीनी स्तर पर निरीक्षण भी करेंगे।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024