कल की आई इन दो मोटरसाइकिलों को खरीदने के लिए लगी होड़, अब बढ़ जाएगी कीमत; रॉयल एंफील्ड का क्या होगा !

Triumph New Bikes 2023: हाल ही में लंदन में स्क्रैम्बलर 400 एक्स और ट्रायम्फ स्पीड 400 को लांच किया गया था। अब यह इंडिया में भी लॉन्च हो गया है। इंडिया में स्पीड 400 की एक्स-शोरूम 2.23 लाख रुपये की स्टार्टिंग प्राइस पर पेश किया गया, वहीं स्क्रैम्बलर 400 एक्स की प्राइस के बारे में इसी साल अक्टूबर में मालूम चलेगा। बता दें कि ये एंट्री-लेवल ट्रायम्फ बाइक्स सफल रही हैं। वैश्विक डेब्यू के 10 दिनों के अंदर ही इंडिया में 10,000 से ज्यादा लोगों ने इसकी बुकिंग कर ली हैं।

ऐसे कर सकते हैं बुक:

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया ने जानकारी दी है कि स्क्रैम्बलर 400 एक्स और स्पीड 400 की टोटल बुकिंग 10 हजार यूनिट के आंकड़ा को क्रॉस कर गई है। इन एंट्री-लेवल ट्रायम्फ्स मोटरसाइकिलों को कंपनी की ऑफिशियल पोर्टल पर सिर्फ 2,000 रुपये के रिफंडेबल टोकन राशि का भुगतान कर बुक कर सकते हैं। ट्रायम्फ की साझेदार बजाज ऑटो ने ऐलान किया है कि वह इन 400 सीसी मोटरसाइकिलों की जबरदस्त डिमांड को पूरा करने के लिए प्रोडक्शन में बढ़ोतरी करेंगे।

कीमत में होगा इजाफा:

बता दें कि ट्रायम्फ स्पीड 400 की स्टार्टिंग प्राइस 2.23 लाख रुपये शुरुआती 10,000 बुकिंग के लिए ही मान्य था, अब कंपनी इसके कीमत में बढ़ोतरी कर 2.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) लेगी। इसकी डिलीवरी और टेस्ट राइड जल्द ही स्टार्ट होगी। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स की प्राइस का ऐलान अक्टूबर 2023 में किया जाएगा।

स्क्रैम्बलर 400 और ट्रायम्फ स्पीड 400 का इंजन:

स्क्रैम्बलर 400 और ट्रायम्फ स्पीड 400 का इंजन 6,500 RPM पर 37.5 Nm और 8,000 RPM पर 39.5 bhp टॉर्क पैदा करेगा‌। इसके इंजन में छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इनमें असिस्ट क्लच और स्लिप मिलता है। बताते चलें कि इन दोनों बाइक्स को ट्रायम्फ और बजाज ने मिलकर बनाया है, जिससे प्राइस को कम रखने में काफी हेल्प मिला है।