Viral Photos: 72 इंच जमीन पर बना ये 5 मंजिल का मकान है अद्भूद, इसकी सुंदता और सुख-सुविधा देख हो जायेंगे मोहित

Trending Photos On Internet: दुनिया भर में कई ऐसे अजूबे मौजूद हैं, जिन्हें देखने के बाद न सिर्फ हैरान की होती है बल्कि उनकी तस्वीरें दुनियाभर में काफी सुर्खियां भी बटोरती है। हाल-फिलहाल सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ही एक अजूबे घर की तस्वीरें काफी सुर्खियां बटोर रही है। बता दे यह घर बिहार के मुजफ्फरपुर में बना हुआ है। 6 फुट चौड़ी जमीन पर बना 5 मंजिला ये घर किसी अजूबे से कम नहीं है। इस घर को देखने लोग दूर-दराज से आते हैं। इस 5 मंजिला घर में सिर्फ लोग रहते ही नहीं है, बल्कि इसके अंदर एक कंपनी भी चलती है।

Muzaffarpur

6 फुट चौड़ी जमीन पर बना है यह 5 मंजिला घर

बिहार के मुजफ्फरपुर में 6 फुट चौड़ी जमीन पर बना 5 मंजिला घर गनीपुर मोहल्ले में है, जो यहां बने आलीशान घरों के बीचो-बीच बड़े अनोखे अंदाज से बनाया गया है। 6 फुट चौड़ी जमीन पर खड़ा 45 फीट ऊंचाई वाला यह घर देखकर आप भी इसके आकार और इसकी बनावट को लेकर चर्चा करने लगेंगे।

Muzaffarpur House

whatsapp channel

google news

 

प्रेम की निशानी है यह पांच मंजिला घर

दरअसल यह घर एक प्रेम की निशानी है, जिसे संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष सलाहकार रह चुके संतोष कुमार ने अपनी पत्नी को तोहफे में दिया था। इस अजब-गजब घर को देखकर लोग इसे मुजफ्फरपुर का एफिल टावर भी कहते हैं। 6 फीट चौड़ी जमीन पर यह दीवार की तरह खड़ा पांच मंजिला इमारत का घर हर किसी को हैरान करता है। हर कोई इसे देखने के बाद सबसे पहले इसके निर्माण को लेकर चर्चा करने लगता है।

Muzaffarpur House

6 फुट चौड़ी और 45 फुट लंबी 264 वर्ग फीट जमीन पर बना यह घर बेहद अजब गजब है। इस घर को नगर निगम के इंजीनियर द्वारा निर्माण के दौरान इसे पास करने से मना कर दिया गया था। काफी जद्दोजहद के बाद इसका नक्शा तो पास हो गया और इसे बनाने का संतोष कुमार का सपना भी पूरा होने लगा।

Muzaffarpur House

3 साल में बनकर हुआ तैयार

बता दे इस घर का निर्माण 3 साल में हुआ था। साल 2015 में इसे उन्होंने अपनी पत्नी अर्चना को गिफ्ट किया था। इस घर में बेडरूम से लेकर ड्राइंग रूम और बालकनी सब कुछ है। इस घर का अंदरूनी नजारा देखकर आप खुद सब समझ जाएंगे, यहां रहने वालों का कहना है कि उन्हें इस घर में रहने पर कोई दिक्कत नहीं होती। यह घर इतना अनोखा है कि इसे मुजफ्फरपुर का आकर्षण केंद्र भी कहा जाता है।

Share on