मीठापुर बस स्टैंड बरैया मे शिफ्ट करने के बाद बस सन्चालको मे काफी नाराजगी है। उनका कहना है कि यहाँ अभी सुविधाओ का घोर अभाव है जिसके कारण यहाँ से बस संचालन काफी जटिल है। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि नए बस टर्मिनल में यात्रियों के सुरक्षा को बिलकुल ही ध्यान मे नहीं रखा गया है, इसके अलावा रात में ड्राइवर के बस लेकर पहुंचने और आराम करने की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
ड्राइवरों और अन्य स्टाफ के रुकने के लिए कोई इन्तजाम नहीं किया गया है। पानी और शौचालय की पर्याप्त सुविधा नहीं है। सुरक्षा का अभाव होने से यहां से 24 घंटे बस का परिचालन सम्भव नहीं है इस कारण सुबह 4 से रात 9 बजे तक ही बसों का परिचालन हाेगा। इतनी सारी शिकायतो के बीच पाटलिपुत्र बस टर्मिनल पर बस संचालकों के साथ बैठक कर हर रोज़ उनकी समस्याएं जानने के लिए अपर समाहर्ता राजस्व के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है।
जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कमेटी के द्वारा सुझाये गए उपयो को तत्काल लागू किया जाएगा। रविवार के दिन आईएसबीटी से प्रदेश के विभिन्न भागों के लिए 1437 बसों का परिचालन शुरू किया गया। बिहार के विभिन्न जिलों से 641 बसें आईएसबीटी पहुंचीं और यहां से 726 बसें रवाना हुई। इसके साथ ही परिवहन निगम की 70 बसों का भी परिचालन यहाँ से किया गया।
प्रशासन के वरीय अधिकारियों और बस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बैठक की गई, जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए एनएच से टर्मिनल तक साइनेज लगाने का का फैसला किया गया है। टर्मिनल के ग्राउंड फ्लोर पर बुकिंग काउंटर और बस कर्मियों के बैठने की व्यवस्था किये जाने का फैसला लिया गया है। एनएच से एसएच-1 पर खड़ी बसों को हटाने के लिए गश्ती दल व मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति भी की जानी है।
बस के स्टाफ का आईडी प्रूफ बनाया जाएगा जिससे उनकी पहचान आसानी से की जा सकेगी। जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई कमेटी में जिला परिवहन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी आईएसबीटी, बुडको के कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, ट्रैफिक डीएसपी और बस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों शामिल थे।
15 दिनों के अंदर हो जाएगी व्यवस्था दुरुस्त
जिलाधिकारी ने कहा है कि 15 दिनों के अंदर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल की व्यवस्था को पुरी दुरुस्त कर दिया जाएगा। मीठापुर स्टैंड खाली हाेने से बाइपास पर बसों का दबाव अब नहीं रहा लेकिन बस का दबाव घटने से ऑटों की संख्या पहले से दोगुनी हो गई है। दानापुर, फुलवारीशरीफ, पटलिपुत्र जंक्शन, पटना जंक्शन, गांधी मैदान सहित अन्य जगहों से यात्री ऑटो रिजर्व कर बैरिया पहुंच रहे हैं।
नए बस स्टैंड पहुचने मे आ रही है दिक्कत
बस स्टैंड के नई अड्डे पर हुई व्यवस्था से न तो यात्री और न ही बस संचालक संतुष्ट हैं। यात्रियों का कहना है कि उन्हें बस स्टैंड जाने के लिए ऑटो को बढ़ा कर किराया देना पड़ रहा है। इतना ही नही, असुविधा का आलम यह है कि शहर के कई इलाकों से ऑटो की सुविधा भी नहीं है। ऑटो रिजर्व कर बस टर्मिनल जाने को लोग मजबूर है। नये बस स्टैंड पर जाने वाले यात्री को बस खाेजने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024