ये कार नहीं चलता फिरता महल है! देखें टोयोटा की Toyota Vellfire धांसू कार, जिसकी एक झलक बना देगी आपकों दिवाना

Toyota Vellfire Car Price And Feature With Photos: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी मशहूर कार Toyota Vellfire के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल से पर्दा उठा दिया है। इस कार का लुक देख पहले ही झलक में आप इसके दीवाने हो जाएंगे। बता दे कंपनी ने इस कार के साथ Alphard को भी पेश किया है। यह दोनों ही एमपीवी की फोर्थ जनरेशन Lexus LM पर बेस्ट कारें बताई जा रही है।

ऐसे में अत्याधुनिक फीचर और कई जबरदस्त सुविधाओं से लैस यह कारें लोगों को अपना दीवाना बना रही है। बता दे Toyota Vellfire का पिछला जनरेशन मॉडल भारत में बिक्री के लिए मौजूद है। वही अब आप जल्द ही इसे भी सड़कों पर देखेंगे। इसे देखने के साथ ही आप भी यह कहने को मजबूर हो जाएंगे कि Toyota Vellfire कार नहीं, बल्कि चलता-फिरता महल है।

Toyota Vellfire

कहां लॉन्च होगी Toyota Vellfire कार

बता दे Toyota Vellfire कार कंपनी शुरुआत में जापान के बाजार में लांच होगी, लेकिन इसके बाद इसे धीरे-धीरे अन्य देशों के मार्केट में भी बिक्री के लिए उतारा जाएगा। टोयोटा कंपनी की कार कंपनी के TNGA-K प्लेटफार्म पर बेस्ट बताई जा रही है। इस कार की लंबाई 4,995 मिमी है और इसका व्हीलबेस 3,000 मिमी का है। बता दें ये कार करीबन 5 मीटर लंबी है। वही इस कार का व्हीलबेस इतना लंबा दिया गया है, जितनी कि एक आम कंपैक्ट कार होती है। इसी से आप कार के भीतर के केबिन का अंदाजा लगा सकते।

महल से कम नहीं है टोयटा Vellfire का अंदरुनी लुक

बता दे कि Vellfire का पूरी बॉडी स्टाइल Lexus LM से काफी मिलता-जुलता है। खास बात ये है इसमें आपकों ग्लासहाउस भी दिया जा रहा है। वहीं बात इसके डिजाइन की करें तो बता दे कि टोयटा की इस नई Vellfire कार में आपकों काफी फैसिलिटी मिल रही है। बता दे ऐसे में इसका स्टाइल पहले की तरह ही बरकरार रखा गया है। इसके साथ ही बता दे कि ये अपने पिछले मॉडल से थोड़ी सी ज्यादा लंबी है। इसके कैब फॉरवर्ड डिजाइन के कारण Toyota Vellfire में 6 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह के साथ-साथ एडवांस केबिन भी ऑफर किया गया है।

whatsapp channel

google news

 
Toyota Vellfire

Vellfire कार की खासियत क्या है

बता दे Vellfire कार में आपकों वेलफायर का एक्जीक्यूटिव लाउंज पैकेज दिया गया है। बता दे ये इसके भारत में मौजूद मॉडल में भी दिया गया है। साथ ही इसमें रिट्रेक्टेबल टेबल के साथ-साथ सीटों के लिए हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ कैप्टन सीट्स भी दी गई है। साथ ही Vellfire कार में डिटैचेबल कंट्रोल पैनल दिया गया है, जो कि यात्रियों को मीडिया एड्जेस्टमेंट के साथ ही क्लाइमेट सेटिंग की सुविधा भी आपकों दी गई है।

इसके अलावा Vellfire कार के अंदर आपको एक बड़ा सेंट्रल टचस्क्रीन और एक 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया है। साथ ही Vellfire कार का सीटिंग लेआउट 2+2+2 कॉन्फ़िगरेशन के साथ आता है और इसमें अधिकतम 6 लोग बैठ सकते हैं। ये कार अपने आप में बेस्ट लुक के साथ पेश की जायेगी।

Toyota Vellfire

बड़ा सा लोगो इसे और भी ऐट्रेक्टिव बनाता है

बता दे Vellfire की इस MPV कार में आपकों बेस्ट लुक देनें के लिए कई बातों का खास ख्याल रखा है। बता दे कार का बड़ा 6-स्लैट वाला फ्रंट ग्रिल, जो कि बंपर के कुछ हिस्सों सहित इसके पूरे फेस को कवर करता है। साथ ही कार के फ्रंट ग्रिल के सेंटर में ही Toyota का बड़ा सा लोगो दिया गया है। साथ ही इसके मुख्य प्रोजेक्टर हेडलैम्प सेट-अप को दो पार्ट में बांटा गया है। बता दे कुल मिलाकर कार के एक्सटीरियर में जमकर क्रोम एक्सेंट भी आपकों देखने को मिलेगा।

मालूम हो कि इस नई वेलफायर कार में आपकों 2 इंजन के ऑप्शन भी दिये गए है। बता दे इनमें से एक टर्बोचार्ज्ड 2.4-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 275hp की पावर और 430Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। साथ ही बता दे कि Vellfire कार का इंजन CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं दूसरे विकल्प के तौर पर इसमें 2.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो कि 250hp की पावर आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है, और यह ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है।

Share on