टोयोटा की हाइब्रिड एसयूवी टोयोटा हाईराइडर (Toyota HyRyder) की पहली डीलरशिप पहुंच गई है। बता दें इस कार को मारुति और टोयोटा (Toyota) दोनों के बीच पार्टनरशिप के तहत बनाया गया है और साथ ही में लांच किया जा रहा है। बता दे टोयोटा की यह कार हाईराइडर के नाम से बाजार में उतारी जा रही है। मारुति (Maruti) इसे अपनी ब्रांडिंग के तहत मारुति विटारा के नाम से लांच करने वाली है। ऐसे में अगर आप टोयोटा की हाईराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) को बुक करना चाहते हैं, तो महज ₹25000 में आप इसे कर सकते हैं।
जल्द ही शोरुम में मिलने लगेगी Toyota Urban Cruiser Hyryder
मालूम हो कि टोयोटा की हाईलाइट कार को टोयोटा के बिदारी प्लांट में बनाया गया है। मारुति विटारा का प्रोडक्शन इसी प्लांट में किया गया है। खास बात यह है कि इस कार का ग्लोबल डेब्यु पिछले हफ्ते ही भारत में किया गया था। वहीं अब यह कार जल्द ही शोरूम में भी नजर आने लगेगी ऐसे में एक कस्टमर इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक को देखकर भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
मजह 25,000 रुपये में करा ले बुकिंग
गौरतलब है कि न्यू ड्राइव और सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस अर्बन क्रूजर हाइराइडर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट कार कई बेस्ट फीचर्स के साथ बाजार में उतारी जाएगी। यह कार फ्यूल एफिशिएंसी में भी दूसरी कारों के मुकाबले बेहद जबरदस्त है। बता दें टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर कॉम्पैक्ट की कीमत का खुलासा भी जल्द ही कर दिया जाएगा। फिलहाल अगर आप टोयोटा हाईराइडर को बुक करना चाहते हैं, तो बता दे भारत में ₹25000 के टोकन अमाउंट के साथ अब आप इस कार को बुक कर सकते हैं।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के लुक और फीचर की बात करें तो इसके एक्सटीरियर में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप वाइट टेंपो जाइड्रिल, साइड इंडिकेटर, ड्यूलटोन बॉडी कलर, क्रोम गार्निश, ट्विन एलइडी, के अलावा आपको स्पोर्टी रियर स्किड प्लेट, डुअल टोन बॉडी कलर, क्रोम गार्निश के साथ यूनिक क्रिस्टल एक्रेलिक अपर ग्रिल, स्लीक और डायनैमिक भी दी गई है। साथ ही इसके इंटीरियर और फीचर की बात करें तो यह कार सेल्स चार्जिंग, स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ग्रिड कार है। इस नई एक्सयूवी में शानदार ब्लैक एंड ब्राउन इंटीरियर की खूबसूरती से इसे सजाया गया है। इसकी पहली डीलरशिप भारत पहुंच गई है।