बिहार के पर्यटन विभाग ने सैलानियो और दर्शकों को आकर्षित करने के लिए खास उपाय करने जा रही है। पर्यटक विभाग ने सभी होटलों, रेस्टूरेंट व पर्यटन के स्थलों की सूरत बदलने की पूरी तैयारी कर ली है। इसे लेकर विभागीय समीक्षा का काम शुरू कर दिया गया है। देश-विदेश से बिहार की यात्रा पर आए पर्यटकों को लुभाने के लिये पर्यटन विभाग द्वारा अपने होटल व रेस्टोरेंटों में खाने -पीने की चीजो की कीमत मे कमी की जायेगी।
इन शहरों खुलेगें बिहार पर्यटन विभाग के होटल
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मेंटेनेंस पॉलिसी भी तैयार कर ली गई है, जिसे शीघ्र ही लागू कर दिया जायेगा। नालंदा, गया व बिहारशरीफ में नये होटल तथा रेस्टूरेंट खोले जाने की भी योजना है। इस निर्माण कार्य के लिए इन जिलों मे खाली जमीन चिन्हित की जा रही है। भूमि की उपलब्ध्ता होते ही नालंदा में दो, गया मे तीन, बिहारशरीफ में एक नये होटल खोले जाने की योजना है। इसकी मंजूरी के किए लिए विभाग द्वारा जल्द ही सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा। विभाग द्वारा चलाए जाने वाले आठ होटलों में पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ायी जाने की भी बात कही गई है।
पुराने होटल भी होंगे हाईटेक
पर्यटन विभाग के अंतर्गत आनेवाले होटल रेस्टूरेंट को मधुबनी पेंटिंग से सजाया जाएगा। इसके लिए विभाग के स्तर पर काम की शुरुआत कर दी गई है, और विभाग की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही इस काम के लिए एजेंसी का चयन किया जाएगा। इस कार्य के लिए आर्ट कॉलेज के छात्रों से भी सहयोग लिया जायेगा। 15 अगस्त के बाद विभागीय मंत्री के स्तर पर इस कार्य के लिए समीक्षा बैठक की जायेगी। विभाग की ओर से चल रही होटलों का रंग रोगन के साथ उसे भी उसे भी हाईटेक किया जायेगा। इस कार्य के लिए विभाग द्वारा ने पूरी तैयारी कर ली गई है। पर्यटन विभाग द्वारा सभी होटलों एवं रेस्टूरेंटों का सर्वे कराने का काम किया जा रहा है।
- पर्यटकों के सभी होटल व रेस्टोरेंट में सीसी टीवी कैमरा
- साफ सफाई , सुरक्षा की पूरी व्यवस्था रहे.
- होटल से बस और छोटी गाड़ियों की सुविधा.
- वाइफाइ की सुविधा सहित अन्य सुविधाएं
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024