मंहगा टमाटर सस्ते में दे रही सरकार, जल्दी से देखें कब-कहां और कितने में मिलेगा?

Tomato Price Drop: लगातार बढ़ती टमाटर की कीमत ने किचन के बजट को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। वही टमाटर के बढ़े दामों के कारण खाने का स्वाद भी फीका पड़ गया है, लेकिन टमाटर के बढ़े दामों से परेशान लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल आज से टमाटर ₹50 प्रति किलो के भाव से मिलने वाला है। केंद्र सरकार की ओर से NCCF और NAFED के जरिए ₹50 प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचे जा रहा है। ऐसे में अगर आप सस्ते टमाटर खरीदना चाहते हैं तो आप यहां से खरीद सकते हैं।

कब और कहां मिल रहे हैं सस्ते टमाटर(Tomato Price Drop)?

बता दे कि केंद्र सरकार की ओर से NCCF और NAFED को 15 अगस्त से 50 रुपए प्रति किलो के खुर्रा मूल्य पर टमाटर बेचने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान दिल्ली एनसीआर में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई से शुरू हुई थी, जिसके तहत अब दोनों एजेंसियों द्वारा 15 लाख किलोग्राम टमाटर की खरीद की गई। बता दे इन दोनों एजेंसियों द्वारा मुख्य तौर पर इन टमाटर की सेल खुर्दा उपभोक्ताओं को की जा रही है।

किन शहरों में मिल रहे हैं सस्ते टमाटर?

सरकार की ओर से दिए गए निर्देश के मुताबिक NCCF और NAFED के जरिए दिल्ली-एनसीआर सहित राजस्थान के जयपुर और कोटा के अलावा उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज में भी सस्ते टमाटर बेचे जा रहे हैं। इसके अलावा आपको बिहार की राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, आरा और बक्सर में भी सस्ते टमाटर इन एजेंसियों के द्वारा दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Spicejet Sale: महज 1515 रुपये में बुक करें हवाई टिकट, मार्च 2024 तक के लिए कर सकते हैं टिकट; 5 दिन है मौका

बता दे कि पिछले डेढ़ महीने से लगातार आसमान छू रहे टमाटर के दामों में अब धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। देश के लगभग सभी शहरों में टमाटर के भाव बीते 1 हफ्ते के दौरान ₹100 से नीचे आ गए हैं। वहीं इस दौरान कई जगहों पर टमाटर के दाम ₹80 प्रति किलो की है। बता दे देश में टमाटर की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए सरकार अन्य देशों से निर्यात को लेकर चर्चा कर रही है। ऐसे में उम्मीद है की बाजार में जल्द ही दमादर के दाम गिर सकते हैं।

Kavita Tiwari