नई टोल व्यवस्था : हाईवे पर जितनी चलेगी गाड़ी उतना ही देना होगा टोल, कैमरे रिकॉर्ड करेंगे सफर

वाहन चालकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके मुताबिक अब उन्हें भारी-भरकम टोल टैक्स (Toll Tax) से मुक्ति मिल जाएगी। उन्हें लंबे-लंबे टोल टैक्स नहीं देने पड़ेंगे, बल्कि इसकी जगह अब सिर्फ उतना ही टोल टैक्स देंगे जितना उनकी गाड़ी हाईवे (Highway Toll Tax) पर चलेगी। सरकार के इस फैसले से ना सिर्फ वाहन चालकों के पैसे बचेंगे, बल्कि साथ ही लोगों को लंबी-लंबी लाइनों से भी निजात मिलेगी।

Toll Tax

मध्यप्रदेश से होगी नए टोल टैक्स नियम की शुरुआत

बता दे सबसे पहले इस प्रक्रिया की शुरुआत मध्य प्रदेश के जबलपुर रीवा और भोपाल जबलपुर नेशनल हाईवे से की जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के मद्देनजर इन हाईवे को चुना गया है। इन पर सक्सेस मिलने के बाद इसे एक-एक कर सभी टोल प्लाजा पर शुरू किया जाएगा। इसका सीधे तौर पर लाभ वाहन चालकों को ही मिलेगा।

Toll Tax

क्या है टोल टैक्स व्यवस्था

मौजूदा समय में जो टोल टैक्स व्यवस्था है उसके मुताबिक एक टोल से दूसरे टोल के बीच की पूरी दूरी का जितना पैसा बनता है, वाहन चालक को उतना टोल टैक्स चुकाना पड़ता है। ऐसे में चाहे उन्हें आधे रास्ते से ही अपना सफर क्यों ना खत्म करना पड़े, लेकिन फिर भी उन्हें एक टोल से दूसरे टोल तक की दूरी का पूरा टैक्स देना पड़ता है।

Toll Tax

बदल गई है टोल टैक्स व्यवस्था

वही अब नए टोल टैक्स नियम के मुताबिक नेशनल हाईवे पर वाहन चालक को सिर्फ उतना ही टोल टैक्स देना होगा, जितना उनकी गाड़ी चलेगी। ऐसे में अगर किसी वाहन चालक को टोल प्लाजा से 10 से 20 किलोमीटर या अन्य किसी दूरी तक जाना है तो उसे उस दूरी तक के मान का ही टोल टैक्स देना होगा। उसे पूरा टोल टैक्स चुकाने की कोई जरूरत नहीं है इसके लिए सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम भी शुरू किया जा रहा है, जिसके मद्देनजर हर 10 किलोमीटर की दूरी पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरा लगाए जाएंगे जिससे वाहन जिस जगह से नेशनल हाईवे पर आएगा बस वही का टोल टैक्स उसे चुकाना होगा। इसके लिए वाहनों के जीपीएस सिस्टम को इससे जोड़ा जाएगा। ऐसे में अगर किसी वाहन में जीपीएस सिस्टम नहीं लगा है, तो उसे सिस्टम लगवाना अनिवार्य होगा

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।