Toll Tax : बक्सर-आरा फोरलेन पर टोल प्लाजा हुआ चालू , यहां देखें कौन से गाड़ी को कितना देना होगा टोल टैक्स

Buxar-Ara Fourlane Toll Tax: अगर आप बक्सर से पटना की तरह आ रहे हैं तो आपको यह सफर अब महंगा होने हो गया है। अब पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि एनएच-922 पटना-बक्सर फोर लेन पर दलसागर के समीप टोल प्लाजा काम करना शुरू कर दिया है । इतना ही नहीं वीर कुंवर सिंह सेतु के समानांतर गंगा नदी पर बने नए पुल को भी चालू कर दिया गया है। जिससे 9 साल बाद बक्सर की तरफ से गाडियाँ उत्तर प्रदेश जा सकेगी। इस पुल के शुरू हो जाने से जहां जब चालकों में दूरी कम होने के बाद खुशी है वही nh222 पर चलने वाले लोकल चालकों में टोल टैक्स को लेकर मायूसी है।

बक्सर-आरा फोरलेन पर टोल प्लाजा शुरू

पटना बक्सर फोर लेन के दलसागर टोल प्लाजा पर टोल वसूलने वसूलने वाली कंपनी के द्वारा बताया गया कि बक्सर और आरा के बीच बने इस हाईवे पर सिर्फ एक मात्र टोल प्लाजा है जिसे अब शुरू कर दिया गया है । इसके साथ ही गंगा नदी पर पुल भी चालू कर दिया गया है। बड़ी गाड़ियों  के लिए आप डाउन में 4-4 पासिंग लेन भी बनाए गए हैं । उन्होंने बताया कि टोल लेने की पूरी प्रक्रिया ऑटोमेटिक है, हालांकि दो नगद काउंटर भी बनाए गए हैं जहां टोल कर्मी मौजूद रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि टोल की वसूली फास्टैग से होगी लेकिन जिन वाहनों पर फास्ट नहीं होगा उन्हें दोगुना टोल देना होगा ।

बक्सर-आरा फोरलेन टोल टैक्स लिस्ट

टोल टैक्स की रकम पर  उन्होंने बताया जीप व कार के लिए 95 रुपए, हल्के व्यावसायिक वाहन के लिए 150 रुपए, बस और ट्रक के लिए 315 रुपए, तीन धुरी वाहन से 345 रुपए, चार से छह धुरी वाले वाहन से 495 रुपए, विशाल वाहन या सात धुरी वाहन के लिए 605 प्रति ट्रिप टोल टैक्स लगेगा।

बक्सर नंबर प्लेट वाले वाहन या अन्य वाहन जो बक्सर के नंबर पर रजिस्टर्ड है उनसे मासिक शुल्क ₹330 लिया जाएगा इसके अलावा ट्रैक्टर दो पहिया वाहन से शुल्क नहीं लिया जाएगा। पर  व्यावसायिक  ट्रैक्टरों को शुल्क देना होगा। आगे उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा पर वजन के लिए मशीन लगाई गई है जैसे ही कोई गाड़ी टोल प्लाजा पर आएगी तो उसका वजन ऑटोमेटिक हो जाएगा , मानक  के  अधिक वजन होने पर अतिरिक्त टोल टैक्स देना होगा।

whatsapp channel

google news

 

स्थानीय लोगों में रोस

वही इस टोल प्लाजा को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोस दिखाई दे रहा है । लोकल वाहन चालकों के द्वारा बताया गया कि इस रास्ते से जाने वाली लोकल गाड़ियां जो मात्र थोड़ी दूर ही जा रहे हैं उन्हें भी पूरी रास्ते का टोल  देना पर रहा है। लोकल गाड़ी वाले ने बताया  कि उन्हें भी उतना ही टोल देन पर रहा जिसे एनएचआईआई को विचार करने की जरूरत है । हालकि बक्सर के नंबर पर रजिस्टर्ड गाडियाँ को मासिक शुल्क की व्यवस्था की गई है फिर भी कई वाहन अलग अलग जगहों से रजिस्टर्ड होते है और यहाँ लोकल मे चलाये जाते हैं, असली परेशानी इन लोगो को है ।

Share on