Petrol price in Bihar: 22 जिले में 112 रुपये के ऊपर पहुंचे दाम, जानें राजधानी पटना के रेट

पांच राज्यों में हुए चुनावों के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वही तेल की कंपनियों के दाम को बढ़ाने की इस प्रक्रिया से बिहार भी अछूता नहीं है। बिहार में भी लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बुधवार को राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत में 82 पैसे बढ़ोतरी (Petrol Diesel Price Hike) दर्ज की गई। इसी के साथ पेट्रोल की कीमत 110.50 प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल के दामों में 62 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके साथ 95.88 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल हो गया है।

Petrol Diesel Price today

तेजी से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

बता दे बिहार के करीबन 22 जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम की कीमत ₹112 प्रति लीटर पहुंच गई है। इससे पहले 28 मार्च को पेट्रोल के दामों में गिरावट दर्ज की गई थी। बिहार में पेट्रोल के दाम में 0.2 पैसे की गिरावट हुई थी, जबकि डीजल के दाम में 0.3 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी। राजधानी पटना में आज पेट्रोल के दाम 110.03 प्रति लीटर और डीजल 95.18 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है।

Petrol Diesel Price today

मालूम हो कि 26 फरवरी के बाद से पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इस कड़ी में जहां एक ओर सरकार पेट्रोल डीजल के दाम में लगाम लगाने की बात कह रही है, तो वही हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। याद दिला दें बिहार सरकार ने भी पिछले साल ही पेट्रोल-डीजल पर लगे टैक्स को कम करने का फैसला किया था।

Petrol Diesel Price today

बिहार में कहां कितना महंगा है पेट्रोल-डीजल

  • पूर्णिया 111.50 रुपए प्रति लीटर 96.54 रुपए प्रति लीटर
  • भागलपुर 111.47 रुपए प्रति लीटर 96.51 रुपए प्रति लीटर
  • गया 111.44 रुपए प्रति लीटर 96.51 रुपए प्रति लीटर
  • मुजफ्फरपुर 110.76 रुपए प्रति लीटर 95.85 रुपए प्रति लीटर

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।