देश के दूसरे कई राज्यों में कोरोना के कारण लॉकडाउन हो गया है। जिससे बिहार के लोग जो देश के दूसरे राज्यों में जाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं धीरे-धीरे अपने घर बिहार लौट रहे हैं। इससे बिहार में कोरोना के मामले में काफी इजाफा हो गया है। इस बेकाबू स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
अब राज्य सरकार बाहर से आने वाले सभी व्यक्ति को 4 दिन क्वारंटीन सेंटर में रखने का निर्णय लिया है। सरकार सभी अनुमंडल में क्वारंटीन सेंटर बनाने की बात कही है। सभी क्वारंटीन सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। क्वारंटीनसेंटर में रहने वाले लोगों को बाहर कहीं भी जाने की इजाजत नहीं रहेगी। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर जल्द से जल्द सभी अनुमंडल में क्वारंटीन सेंट के चयन करने को कहा है। यह सारे भवन ऐसे होंगे जहां सोशल डिस्टेंसिंग का आसानी से पालन किया जा सकेगा।
क्वारंटीन सेंटर में बाहर से आने वाले सभी लोग चार दिनों तक रहेंगे। जो लोग यहां पॉजिटिव पाए जाएंगे उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया जाएगा और जो लोग 4 दिनके बाद भी रह कर पूरी तरह से जांच कराने के बाद अपना घर जाना चाहेंगे वह भी क्वारंटीन सेंटर में रह सकेगे। कोरोना में रोजाना इजाफा को लेकर लिया बड़ा फैसला राज्य कर सरकार के द्वारा लिया गया है।
ऐसा होगा क्वारंटीन सेंटर
आपको बता दें कि अनुमंडल स्तरीय जो क्वारंटीन सेंटर बनाए जाएंगे उसमें खाने-पीने, बिजली, पानी और सोने की उत्तम व्यवस्था रहेगी। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जिले के सभी डीएम को पत्र लिखकर अनुमंडल स्तरीय क्वारंटीन सेंटर मे यह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही है। सभी क्वारंटीन सेंटर बिल्कुल ही साफ सुथरा और भोजन बनाने की व्यवस्था के साथ होंगे। क्वारंटीन सेंटर में रहने वाले लोगों को साबुन और सेनेटाइजर और मास्क भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन लोगों को पूरी मेडिकल सुबिधा भी मुहैया कराई जाएगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024