रामायण सर्किट ट्रेन: 17 दिन, 7500 किमी की यात्रा, भगवान श्री राम से जुड़े इन स्थलों के दर्शन; जानें कीमत

भगवान राम के भक्तों के लिए आज हमारे पास बेहद अहम खबर है। अब आप अयोध्या ही नहीं भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े सभी स्थलों के दर्शन एक ही ट्रेन से कर सकते हैं। रामायण सर्किट नाम की ट्रेन आज दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से रवाना होगी ।

यह ट्रेन 17 दिनों में अयोध्या, सीतामढ़ी, चित्रकूट, काशी, नेपाल स्थित राम जानकी मंदिर सहित रामेश्वर एवं अन्य ऐसी सभी जगह जो भगवान राम के जीवन से जुड़ी हो का सफर तय करेगी । यह ट्रेन 17 दिनों में 7500 किलोमीटर की यात्रा करेगी । आइए आपको इस ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारी बताते हैं ।

जाने क्या होगा रूट?

whatsapp channel

google news

 

अगर आपको भी करनी है भगवान श्री राम के जीवन से जुड़ी सभी स्थलों की यात्रा तो इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको फर्स्ट क्लास की बुकिंग के लिए 1,02,095 रुपए और सेकंड क्लास में 82,950 रुपए देने होंगे।बता दें कि इस ट्रेन से यात्रा करने पर पहला पड़ाव अयोध्या ही होगा जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर एवं श्री हनुमान मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।

अयोध्या के बाद यह ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी जहां माता जानकी का जन्म स्थान है । इसके बाद यह ट्रेन नेपाल पहुंचेगी और वहां श्री राम जानकी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। आगे बढ़ते हुए यह ट्रेन मोक्ष नगरी काशी भी पहुंचेगी उसके बाद चित्रकूट और वहां से नासिक जाएगी।

अगले पड़ाव की बात करें तो नासिक के बाद यह ट्रेन हंपी पहुंचेगी जहां अंजनी पर्वत स्थित हनुमान जन्मस्थल के दर्शन करवाएगी । बात करें ट्रेन के अंतिम पड़ाव की तो यह रामेश्वर में होगा। अंत में यह 17 दिन की यात्रा पूरी करके वापस दिल्ली पहुंचेगी ।

चार और रामायण सर्किट ट्रेन चलाएगी रेलवे

 

 

बता दें कि ट्रेन की बुकिंग बहुत पहले से फुल हो चुकी है और लगातार आगे भी श्रद्धालु बुकिंग करवा रहे हैं । भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं का यह प्रेम देखकर इसके अलावा चार और रामायण सर्किट ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसी सिलसिले में 16 नवंबर को दूसरी ट्रेन, 25 नवंबर को तीसरी, 27 नवंबर को चौथी और 20 नवंबर से पांचवी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है ।

Share on