पटना का यह शख्स सरकारी नौकरी छोड़ कर रहा है गौ-पालन, मोटी कमाई के साथ दूसरे लोगों को दिया रोजगार

कहावत है, सुख चाहो खेती करो धन चाहो व्यापार। इसे चरितार्थ कर दिखाया है पटना जिले के जानीपुर की रहने वाली रमेश रंजन ने। पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद लगभग 2 साल उन्होंने पटना में राज्य स्तर के सलाहकार के पद पर अपनी नौकरी की थी। लगभग 1 साल नौकरी करने के बाद इतनी कमाई से जी नहीं भरा। नौकरी से असंतुष्ट रमेश रंजन ने नौकरी ठुकरा दिया। उन्होंने व्यापार करने की सोची और दूसरे लोगों को भी रोजगार दिया।

रमेश रंजन ने अपनी स्टार्ट आपको केवल 20 गायों से शुरू की। इसके लिए उन्होंने गुजरात की गिर प्रजाति एवं शाही वालों गाय के साथ ही महंगी किस्मों के गायों को खरीद कर अपना कारोबार शुरू किया। रमेश रंजन ने बताया कि गुजरात की गिर किस्म की जाए दूध की कई बीमारियों को रोकने में काफी कारगर साबित होता है। उन्होंने जानकारी दी कि गिर प्रजाति और साहिबान किस्म के गाय की दूध बाजार में ऊंची कीमत तकरीबन 80 रुपए से 150 रुपए प्रति किलो बिकती है।

whatsapp channel

google news

 

इसके साथ ही उन्होंने हालैंड ब्रीड और फिजीशियन की गाय से अपना व्यापार शुरू किया। रमेश ने अपने सोच के बारे में बताया कि वह गांव के लगभग एक सौ लोगों को रोजगार से जोड़ने के बाद उनकी बेरोजगारी दूर कर सकें। जानीपुर के समीप एक बड़े से भूखंड पर सेट बना कर अपना काम शुरू किया। कई जगहों से इनके दूध की डिमांड होनी शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि दूध पटना ही नहीं अन्य राज्यों में भी सप्लाई की जाती है।

बता दें कि हाल के दिनों में जहां एक तरफ लोग शहर की ओर पलायन कर रहे हैं, तो दूसरी ओर युवाओं में गोपालन को लेकर काफी रुझान बढ़ा है। मोटी कमाई के साथ स्टार्टअप वाले युवाओं ने कई लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए हैं।

Share on