अभी त्यौहारों का मौसम चल रहा है, ऐसे में कंपनियां तरह-तरह के स्कीम निकाल रही है, इसी कड़ी मे एक अनोखा स्कीम सामने आया है जिसके द्वारा आप घर बैठे ही लखपति बन सकते हैं, बस आपको छोटा सा काम करना है। अगर आपके पास एक खास ₹1 का नोट है तो बस उस ₹1 का नोट को वेबसाइट पर अपलोड कर आप लखपति बन सकते हैं। इस नोट को वेबसाइट पर डालने के बाद लोग इस नोट पर अपनी अपनी बोली लगाएंगे। आप खुद डिसीजन ले सकते हैं कि आपको यह नोट किस को बेचना है तो आइए जानते हैं इसके बारे में:-
इस नोट को बेचकर आप ₹100000 तक कमा सकते हैं
जब इस नोट के फोटो को आप वेबसाइट पर अपलोड करेंगे तो लोग इस पर अपना-अपना बोली लगाएंगे। आप इस दौरान अपने नोट के लिए मोलभाव भी कर सकते हैं। अपने मन के अनुसार ही आप जिसको चाहे उसको यह नोट देंगे। यह सारा काम आप इंडिया मार्ट वेबसाइट पर करेंगे। इस प्लेटफार्म पर आपको इस पुराने नोट की काफी अच्छी कीमत मिलेगी, बस इस वेबसाइट पर जाकर आपको नोट की फोटो अपलोड करनी है।
आपको बता दें कि ₹1 का नोट आरबीआई जारी नहीं करती है यह भारत सरकार के द्वारा जारी किया जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट के अनुसार ₹1 के नोट की छपाई 1926 में बंद कर दी गई थी परंतु उसे फिर से 1940 में शुरू किया गया। फिर से 1994 में ₹1 की नोट की छपाई बंद कर दी गई और अब इसकी शुरुआत 2015 में फिर से हुई।
₹1 के नोट के अलावा आप कई सिक्कों के जरिए भी आप कमाई कर सकते हैं। कई सिक्के भी अभी काफी ट्रेंड में है। अगर आपके पास मां वैष्णो देवी के पांच और ₹10 के सिक्के हैं तो इन्हें भी आप इस वेबसाइट पर बेचकर अच्छी खासी कीमत कमा सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इन सिक्कों को 2002 में जारी किया गया था। माता रानी की तस्वीर होने के कारण यह सिक्के काफी लोगों के लिए लकी होते हैं इसलिए लोग इन सिक्कों को लाखों रुपए देकर खरीदेते हैं।
अधिक जानकारी इन वेबसाइट पर कर सकते हैं विजिट
आप अधिक जानकारी के लिए इंडियामार्ट की वेबसाइट https://dir.indiamart.com/impcat/antique-note.html पर भी विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य वेबसाइट पर भी आप सिक्के और नोट को सेल कर सकते हैं

- https://dir.indiamart.com/impcat/old-coins.html
- http://www.indiancurrencies.com/
- https://in.pinterest.com/080841052o/sell-old-coins/