पोस्ट ऑफिस के इन स्कीमों आपके पैसे डबल हो जाएंगे, जानिए कौन से हैं वे स्कीम

अगर आप किसी ऐसे निवेश की तलाश मे है, जो सुरक्षित भी हो और आपको अच्छा प्रतिफल भी मिले तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम आपके लिए एकदम सही है। वैसे आपके लिए यह जानना भी महत्वपूर्ण है कि केंद्र सरकार द्वारा छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दर मे कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। कम लागत के साथ अगर आप बेहतरीन रिटर्न चाहते है तो पोस्ट ऑफिस के कुछ स्कीम ऐसे है जिसमें आपके पैसे डबल हो जाएंगे। आइये जानते है वे कौन से स्कीम हैं –

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बेटियों के उत्थान के लिए शुरू की गई थी। इसमें सबसे अधिक ब्याज दिया जाता है, जो 7.6 प्रतिशत है। यहाँ नौ साल मे पैसे डबल हो जाते हैं।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)

इस स्कीम में 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है. जहां 9.73 साल में पैसे डबल हो जाएंगे।

पीपीएफ योजना (PPF)

पीपीएफ योजना में ब्याज दर 7.1 प्रतिशत की दर से दी जाती है। यहाँ 10 साल में आपके पैसे डबल हो जाएंगे।

मंथली इनकम स्कीम (MIS)

MIS में investment कराने पर 6.6 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. इस योजना के तहत 10 साल में पैसे डबल होते हैं।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

NSC 6.8 मे आपको प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है.। यह 5 वर्ष की योजना है , जिसमें 10 साल में पैसे डबल होंगे।

टाइम डिपॉजिट योजना (TD)

यह एक प्रकार से 1 – 3 वर्ष तक की टाइम डिपाजिट योजना है, जिसमें निवेश करने से 5.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है। यहाँ में 13 साल में राशि डबल हो पाएंगे। अगर 5 साल के टाइम डिपॉजिट में निवेश की जाती है तो तो 6.7 प्रतिशत की दर से ब्याज प्राप्त होता है।

रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (RD)

यहाँ आपको 5.8 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है। यहां 12 साल में आपके पैसे डबल हो जाते हैं।

सेविंग बैंक अकाउंट

अगर आप पोस्ट ऑफिस मे सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं तो उसमें आपको 4 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलता है। यहां निवेश करने के18 साल बाद् पैसे डबल होंगे।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment