अगर आप किसी ऐसे निवेश की तलाश मे है, जो सुरक्षित भी हो और आपको अच्छा प्रतिफल भी मिले तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम आपके लिए एकदम सही है। वैसे आपके लिए यह जानना भी महत्वपूर्ण है कि केंद्र सरकार द्वारा छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दर मे कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। कम लागत के साथ अगर आप बेहतरीन रिटर्न चाहते है तो पोस्ट ऑफिस के कुछ स्कीम ऐसे है जिसमें आपके पैसे डबल हो जाएंगे। आइये जानते है वे कौन से स्कीम हैं –
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बेटियों के उत्थान के लिए शुरू की गई थी। इसमें सबसे अधिक ब्याज दिया जाता है, जो 7.6 प्रतिशत है। यहाँ नौ साल मे पैसे डबल हो जाते हैं।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)
इस स्कीम में 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है. जहां 9.73 साल में पैसे डबल हो जाएंगे।
पीपीएफ योजना (PPF)
पीपीएफ योजना में ब्याज दर 7.1 प्रतिशत की दर से दी जाती है। यहाँ 10 साल में आपके पैसे डबल हो जाएंगे।
मंथली इनकम स्कीम (MIS)
MIS में investment कराने पर 6.6 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. इस योजना के तहत 10 साल में पैसे डबल होते हैं।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
NSC 6.8 मे आपको प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है.। यह 5 वर्ष की योजना है , जिसमें 10 साल में पैसे डबल होंगे।
टाइम डिपॉजिट योजना (TD)
यह एक प्रकार से 1 – 3 वर्ष तक की टाइम डिपाजिट योजना है, जिसमें निवेश करने से 5.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है। यहाँ में 13 साल में राशि डबल हो पाएंगे। अगर 5 साल के टाइम डिपॉजिट में निवेश की जाती है तो तो 6.7 प्रतिशत की दर से ब्याज प्राप्त होता है।
रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (RD)
यहाँ आपको 5.8 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है। यहां 12 साल में आपके पैसे डबल हो जाते हैं।
सेविंग बैंक अकाउंट
अगर आप पोस्ट ऑफिस मे सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं तो उसमें आपको 4 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलता है। यहां निवेश करने के18 साल बाद् पैसे डबल होंगे।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024