इन 5 बिहारी नेताओं ने दूसरे धर्म-जाति में रचाई शादी, रामविलास पासवान भी हैं शामिल

बिहार की राजनीति में जात पात और धर्म का बहुत बड़ा रोल रहा है। जाति औऱ धर्म वोटिंग का एक बड़ा फैक्टर माना जाता हैं। चुनाव आते ही बिहार के नेता जात-जात और धर्म को लेकर बयान बाजी भी करते हैं। लेकिन इन सबसे परे कई ऐसे नेता रहे हैं जिन्होंने पर्सनल लाइफ में जाति-धर्म की परवाह नहीं की, प्रेम विवाह के लिए कदम बढ़ाया और समाज को बदलाव का एक रास्ता दिखाया ।

सुशील मोदी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी समाज में जाति धर्म की की खाई बोने वालों के खिलाफ मिसाल हैं। उन्‍होंने इसाई धर्म की जेसिस जॉर्ज संग प्रेम विवाह किया है। इन दोनों की कहानी काफी फिल्मी हैं क्योंकि दोनों एक रेल सफर के दौरान मिले थे।

रामविलास पासवान

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान बीमारियों के चलते पिछले साल दुनिया को अलविदा कह गए थे। उन्होंने 1982 में हरियाणा की रहने वाली रीना से प्रेम विवाह किया था. हालांकि यह उनकी दूसरी शादी थी. इस पत्नी से उनका एक बेटा चिराग पासवान है। 1981 लोकसभा चुनाव के दौरान रामविलास पासवान ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी राजकुमारी से तलाक लिया है। पहली पत्नी से उनकी दो बेटियां उषा और आशा है दोनों की शादी हो चुकी है।

शाहनवाज हुसैन

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने एक हिंदू महिला से शादी की है। इनकी शादी के दौरान कई रुकावटें आई, इसके बावजूद ये घरवालो का दिल जीतने में सफल रहे। इनकी लव स्टोरी की बात करें तो शाहनवाज हुसैन डीटीसी की बसों में रेनू का पीछा किया करते थे।

पप्पू यादव

पप्पू यादव की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। पप्पू यादव जहां बिहार के एक दिग्गज नेता है वहीं उनकी पत्नी सिख परिवार से हैं। इन दोनों की शादी में धर्म एक बड़ी रुकावट बनी थी इसके बावजूद उन्होंने अपने परिवार को मनाया और शादी के बंधन में बंध गए।

श्याम रजक

आरजेडी के प्रमुख नेताओं में से एक श्याम रजक भी धर्म का बंधन तोड़ कर स्वर्ण जाति की महिला से शादी की। उनकी पत्नी पेशे से एक पत्रकार है।

राजीव प्रताप रूडी

बिहार के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे राजीव प्रताप रूडी ने हिमाचल प्रदेश के रहने वाली नीलम से लव मैरिज की। उनकी पत्नी नीलम एयर होस्टेस थी लेकिन जब राजीव प्रताप रूडी केंद्रीय मंत्री बनीं तो उन्होंने नौकरी छोड़ दी।

Manish Kumar

Leave a Comment