बिहार मे बक्सर-चौसा-मोहनियां सहित इन 4 फोर-लेन सड़क को मिली मंजूरी, केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहमति बनी

प्रधानमंत्री पैकेज के तहत भागलपुर- हंसडीहा का फोरलेन निर्माण, बक्सर-चौसा-मोहनियां, दरभंगा-रोसड़ा, हाजीपुर-बछवाड़ा और राम जानकी मार्ग की मेहरौना-सीवान सड़क के फोरलेन निर्माण के लिए स्वीकृति के लिए केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहमति बन चुकी है।

पीएम पैकेज की सभी सड़कों को मंजूरी मिली

शुक्रवार के दिन राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से महानिदेशक (सड़क विकास) और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के विशेष सचिव आइके पांडेय की मुलाकात हुई। इस् मुलाकात के दौरान हुई बातचीत में केंद्र सरकार के पास भेजे गये पीएम पैकेज की सभी सड़कों को इस साल मंजूरी मिलने पर सहमति बनी है।

सड़क निर्माण में देरी की समीक्षा की गई

मंत्री नितिन नवीन द्वारा कहा गया कि केंद्र की इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए राज्य सरकार इस कार्य मे पुरा सहयोग करेगी। केंद्रीय विशेष सचिव द्वरा सड़क निर्माण में देरी की समीक्षा की गई और सम्बंधित अधिकारियों को तेजी से काम करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान गांधी सेतु के निर्माण और मरम्मत का स्थल का भी निरीक्षण किया गया।

अकबरपुर से पांडुका पुल होते हुए नगर उटारी तक फिर से बनेगा अलाइनमेंट

मुलाक़ात दौरान हुए बातचीत में एनएच 2सी का अकबरपुर से पांडुका पुल होते हुए नगर उटारी तक फिर से अलाइनमेंट बनाने पर भी सहमति बनी है। गौरतलब है कि अकबरपुर के आगे संरक्षित वन क्षेत्र से गुजरने की बात को मुद्दा बनाकर सड़क के विकास पर वन विभाग द्वारा आपत्ति की जाती रही है।

एनएच 120 डुमरांव-बलिया सड़क को जनेश्वर मिश्र सेतु तक ले जाया जायेगा

इन सब योजनाओं के अलावा राज्य सरकार की तरफ से एनएच 120 डुमरांव-बलिया सड़क को जनेश्वर मिश्र सेतु तक बनाने का अनुरोध किया गया और इस पर भी सहमति बनी है। मंत्रालय स्तर से इस योजना पर जल्द ही निर्णय लिये जाने का आश्वासन भी दिया गया है। तो वहीं डुमरांव से होते हुए बलिया तक एनएच 120 का विस्तार किए जाने से जनेश्वर मिश्रा सेतु की उपयोगिता बढ़ेगी और राज्य के नागरिकों को उत्तर प्रदेश के बलिया तक की यात्रा काफी सुगम हो जाएगी।

परियोजनाओं की देरी की हुई समीक्षा

केंद्रीय विशेष सचिव आइके पाडेय द्वारा सड़क परियोजनाओं में देरी के कारणों की समीक्षा की गई। हाजीपुर- छपरा, औंटा-सिमरिया सिक्स लेन पुल, महेशखूंट-सहरसा- मधेपुरा-पूर्णिया (एनएच 107), शिवहर-सीतामढ़ी-जयनगर (एनएच 104), वीरपुर-उदाकिशुनगंज (एनएच 106) आदि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वन के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए।

गांधी सेतु का किया निरीक्षण

केंद्रीय विशेष सचिव आइके पांडेय द्वारा निर्माण स्थल पर जाकर महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार और महात्मा गांधी सेतु के समानांतर निर्माणाधीन फोरलेन पुल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदीप कुमार लाल और पथ निर्माण विभाग से मुख्य अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ उपभाग (दक्षिण) अनिल कुमार सिन्हा के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे। आइके पांडेय द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की परियोजनाओं में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे सहयोग पर संतोष व्यक्त किया गया।

Manish Kumar