सावन के पहले ही सोमवार को बिहार मे होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

बिहार में 26 जुलाई के दिन दक्षिण पश्चिम मानसून के जोर पकड़ने की पूरी संभावना है और इसका प्रभाव यह होगा कि उत्तर पूर्व तथा उत्तर मध्य के कई हिस्से मे भारी बारिश, मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली चमकेगी । कुछ दिनो मे जो हालात बन रहे है उसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून की ट्रफ रेखा अजमेर, दतिया, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, बालासोर और वहां से दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है।

झारखंड एवं उत्तरी छत्तीसगढ़ के पास समुद्र तल से 5.8 किमी तक कम दबाव का क्षेत्र भी बना हुआ है, इसलिए आनेवाले कुछ दिनों मे भारी बारिश की सम्भवना है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में हल्के तथा मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। ट्रफ रेखा गुजरने की वजह से 26 जुलाई से मानसून की सक्रियता बढ़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया कि जिस स्थान से ट्रफ लाइन गुजरेगी, वहां भारी बारिश होने की सम्भावना है।

राजधानी पटना की बात करें तो शनिवार के दिन पटना में दिन भर धूप रहने के कारण काफी गर्मी रही, जबकि शाम को मौसम ने अपना मिजाज बदला और हल्की बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में बिहार के कई स्थानो पर हल्की तथा मध्यम बारिश हुई। संदेश व अधवारा में 40 मिमी, डेहरी, निर्मली, एकंगरसराय, मोहनियां में अमरपुर में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, 24 घंटों के दौरान दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया। तापमान की बात करें तो बीते दिनों पटना मे 33.2 डिग्री सेल्सियस, गया मे 31.9 डिग्री सेल्सियस, बक्सर मे 36.8डिग्री सेल्सियस, जबकि पूर्णिया 33.6।डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज की गई।

Manish Kumar

Leave a Comment