Saving Account Minimum Balance : देश की अधिकतर पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखने की सलाह देते हैं. कई बार मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं रखने पर हर महीने चार्ज कटने लगता है. अधिकतर लोगों को इस बारे में पता नहीं होता है. आज हम आपको बताएंगे कि मिनिमम बैलेंस अकाउंट मे रखनी चाइए। इस मिनिमम बैलेंस को मेंटेन नहीं रखने पर कितना पैसा कटता है ?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (Saving Account Minimum Balance SBI)
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अगर आपका सेविंग अकाउंट है और आप किसी बड़े मेट्रो या शहर में रहते तो आपके अकाउंट में लगभग ₹3000 रहना चाहिए. अगर आप छोटे शहर में रहते हैं तो ₹2000 न्यूनतम बैलेंस होना चाहिए वही गांव में रहते हैं तो ₹1000 न्यूनतम बैलेंस रहना जरूरी है.
पंजाब नेशनल बैंक ऑफ़ इंडिया
पंजाब नेशनल बैंक मेट्रो या शहरी क्षेत्र में ₹2000 न्यूनतम बैलेंस रखना जरूरी है, वहीं ग्रामीण इलाकों में ₹1000 रखना जरूरी है.
एचडीएफसी बैंक
अगर एचडीएफसी बैंक में आपका अकाउंट है और आप शहरी या मेट्रो सिटी में रहते हैं तो आपके अकाउंट में ₹10,000 का बैलेंस रखना जरूरी है. वहीं छोटे शहरों में 5000 और गांव में ₹2500 रखना जरूरी है.
इंडिसइंड बैंक
इंडसइंड बैंक में अगर आपका अकाउंट है तो आपको न्यूनतम बैलेंस ₹10,000 और छोटे शहरों में ₹5000 रखना होगा.
यस बैंक
यस बैंक में अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो आपको अपने अकाउंट में ₹10,000 न्यूनतम बैलेंस रखना होगा. न्यूनतम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर हर महीने ₹500 नॉन मेंटेनेंस चार्ज कटेगा.
Also Read: बेहद शानदार है पोस्ट ऑफिस की ये स्मॉल सेविंग स्कीम, मिलता है 7.70% तक का ब्याज, जाने डीटेल्स
आइसीआइसीआइ बैंक
आइसीआइसीआइ बैंक के बड़े शहरों में आपको ₹10,000 न्यूनतम बैलेंस रखना होगा वही छोटे शहरों में आपको ₹5000 अपने अकाउंट में रखना होगा वरना जुर्माना लग जाएगा.
- सेविंग अकाउंट में कितना मिनिमम बैलेंस रखने पर नहीं लगती है पेनाल्टी, देखें सभी बैंकों के लिस्ट - June 7, 2024
- बेहद शानदार है पोस्ट ऑफिस की ये स्मॉल सेविंग स्कीम,मिलता है 7.70% तक का ब्याज, जाने डीटेल्स - June 6, 2024
- Electric Scooter: दिनभर चलाने पर इस स्कूटर में आता हैं ₹3 का खर्च, लुक और फीचर्स के सामने फेल है Honda Activa ! - June 5, 2024