TMC सांसद का बिहारी नेताओं को ‘बिहारी गुंडा’ कहने पर मचा बवाल, तेजस्वी यादव ने कही ये बात

गुरूवार के दिन विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने आसन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया कि TMC के सांसद बिहार के लोगों को गुंडा कह रहे है। भाजपा, जदयू और राजद के प्रवक्ताओं ने एक स्वर मे इसका विरोध किया और TMC के सांसद से इस बयान के लिए माफी मांगने को कहा है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पश्चिम बंगाल के टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बुधवार के दिन हुए एक बैठक में बिहारी नेताओं को बिहारी गुंडा कहा है और इस शब्द का तीन बार प्रयोग किया है। सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष से भी इसकी शिकायत की है।

तेजस्वी यादव ने कहा ….

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सांसद के बयान की निंदा की है. जब मीडिया द्वारा उनसे इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर सांसद ने बिहारी को गुंडा बताया है तो यह सरासर गलत है और उन्हें बिहारियो से माफी माँगनी चाहिए। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बिहार महात्मा गांधी सहित बहुत सारे महान और देशभक्त नेताओं की कर्मभूमि है। कई सारे नेता बिहार से ही आगे बढ़े हैं। हालांकि, तेजस्वी ने यह भी कहा कि ममता बनर्जी का इस बयान से कोई लेना-देना नहीं है। यह महुआ मोइत्रा का निजी बयान है, जो निंदनीय है। कांग्रेस नेता अजीत शर्मा व शकील अहमद ने कहा कि “हमें बिहारी होने पर गर्व है”। आज बिहारी सभी स्थानो पर हैं। देश या विदेश अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह के संवैधानिक पद पर रहते हुए इस तरह का बयान देता है, तो उसे माफी मांगनी चाहिए।

नितिन नवीन ने ये कहा

बिहार के सभी नेताओं ने एक स्वर मे इस बयान की निंदा की है चाहे वे सत्ता पक्ष के हो या विपक्ष के। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि यह बयान निंदनीय है। सांसद को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। राजद के नेता आलोक मेहता ने भी कहा कि इस बयान की हम निंदा करते हैं जिसके लिए TMC सांसद को माफी मांगनी चाहिए। एआइएमआइएम के अख्तारूल इमाम ने कहा कि सांसद महुआ मोइत्रा को माफी मांग लेनी चाहिए। हमें अपने बिहारी होने पर गर्व है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दो दिन पूर्व ही यूपी में वीआइपी के नेता और बिहार के मंत्री मुकेश सहनी को नजरबंद कर दिया गया , यह बात सही नहीं है।

नीरज कुमार ने कहा

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार की ऐतिहासिक गाथा बताते हुए कहा कि “बिहार ज्ञान की भूमि है, चंद्रगुप्त और चाणक्य की भूमि रहा है, हमारी अस्मिता को चुनौती देने की ताकत किसी में नहीं है”। लोकतंत्र के मंदिर में भाषाई लंपट संस्कृति से संवाद करना राजनीति की निकृष्टता है, यह कहकर उन्होंने TMC सांसद के बयान की निंदा की। वीआइपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने भी कहा कि तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा बिहार के 12 करोड़ जनता के लिए जिस अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया , वह बेहद गलत है , जिसके लिए सांसद को माफी मांगनी चाहिए।

Manish Kumar

Leave a Comment