बिहार पंचायात चुनाव मे हुए इस प्रयोग की हो रही है काफी चर्चा, बिहार देश के लिया बना मिशाल

बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इस मौके पर राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि पूरे चुनाव के दौरान क़ानून व्यवस्था बनी रही और बहुत ही शांति से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। उजियारपुर के वार्ड नंबर 8 और मुजफ्फरपुर के मुरौल में वार्ड नंबर 4 में दोबारा से मतदान कराया जाएगा।

उजियारपुर प्रखंड में ईवीएम कमीशनिंग के समय गलती से पंचायत समिति प्रदेशिका निर्वाचन क्षेत्र संख्या 28 के वार्ड संख्या 1 से 7 के स्थान पर वार्ड संख्या 1 से 8 तक का कमीशनिंग हो गया था, जिस वजह से निर्वाचन क्षेत्र संख्या 29 के मतदान केंद्र संख्या 290 पर मतदान प्रक्रिया बाधित रही। इस त्रुटि को देखते हुए यहां दोबारा से मतदान कराने का फैसला लिया गया है , अब यहाँ फिर से वोटिंग कराई जाएगी।

निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि तीसरे चरण के मतदान में भी वोटिंग मे महिलाएं आगे रही और पुरुषों के मुकाबले अधिक संख्या मे मतदान किया। जहां 60.19 महिला वोटर ने वोट किया तो वहीं 56.19 फीसदी पुरुषो ने मतदान मे हिस्सा लिया। जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 3038427 थी तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 2759756 थी।

बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव मे शाम 6 बजे तक 58.19 फीसदी मतदान हुआ जिसमे कुल 10 हजार 634 बूथों पर मतदान कराया गया था। गया जिले में सबसे अधिक 65.42 फीसदी वोट पड़े तो वहीं बक्सर में सबसे कम 49 फीसदी वोटिंग हुई। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान का दावा किया गया। निर्वाचन आयोग ने यह भी बताया कि तृतीय चरण के मतदान के दौरान 198 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 6 वाहन को जब्त किया गया।

whatsapp channel

google news

 

बायोमेट्रिक की व्यवस्था हुआ सफल

राज्य निर्वाचन आयुक्त के दीपक प्रसाद ने बायोमेट्रिक की व्यवस्था को सफल बताया और कहा कि इस व्यवस्था को अपनाए जाने के बाद तीसरे चरण के मतदान में एक भी बोगस वोटिंग नहीं हुई। मतदान के दौरान बायोमेट्रिक सिस्टम का प्रयोग पूरे देश के लिए मिसाल कायम होगा। गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इस दफा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वैध मतदाताओं की पहचान करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक विधि से सत्यापन करने की नयी व्यवस्था शुरू की गई है।

Share on