सिमरी-बख्तियारपुर सहित बिहार में पांच स्‍टेट हाइवे के निर्माण का रास्ता हुआ साफ, मिली लोन की मंजूरी

राज्‍य सरकार , केंद्र सरकार के नेशनल हाइवे डेवलपमेंट प्रोजेक्‍ट की तर्ज पर राज्य मे सडको के विकास पर काम करने जा रही है। इसके अंतर्गत बारी-बारी से महत्‍वपूर्ण राज्‍य पथों का विकास किया जाएगा। बिहार स्टेट हाइवे प्रोजेक्ट फेज-2 के लिए एडीबी से ऋण लिया जाएगा, केंद्र सरकार ने भी अब इसके लिए मंजूरी दे दी है। इसके तहत पांच सड़कों का निर्माण किया जाना है। सड़कों का निर्माण बिहार राज्य पथ विकास निगम (Bihar State Road Development Corporation) की देखरेख में किया जाएगा।

इन स्‍टेट हाइवे का होगा निर्माण

राज्य सरकार ऋण की राशि से जिन सडको का निर्माण करने वाली है, वह इस प्रकार है – एडीबी की ऋण राशि से मानसी – सिमरी बख्तियारपुर पथ (एसएच-95), कटिहार – बलरामपुर पथ (एसएच-98), वायसी – बहादुरगंज – दिग्घल बैंक पथ (एसएच-101), आबा – देव – मदनपुर पथ (एसएच-103), मंझवे – गोविंदपुर पथ (एसएच-105)।

ADB दे रही 329 मिलियन का ऋण

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि 22 जुलाई को डीईए की उच्‍चस्तरीय बैठक में इस सम्बन्ध मे फैसला लिया गया है। उन्होंने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद भी कहा है। एडीबी सड़क निर्माण के लिए 329 मिलियन डालर की ऋण बिहार सरकार को देगी।

इन जगहों पर जाना होगा आसान

इन सडको का निर्माण हो जाने से आवागमन मे काफी सुविधा होगी, एक जगह से दूसरी जगह की दुरी भी कम हो जायेगी। एसएच-95 के निर्माण से मानसी से सहरसा जाना आसान हो जाएगा क्योंकि 200 किमी की दूरी कम हो जाएगी। एसएच – 98 के बन जाने से पूर्वी बिहार से उत्तर पश्चिम बंगाल आने – जाने में काफी आसानी होगी। एसएच – 99 के निर्माण से किशनगंज से एनएच-30 व एनएच – 327 सहित इंडो – नेपाल बार्डर रोड जाने में सुविधा होगी। केंद्र सरकार से सहमति मिल जाने के बाद अब राज्‍य सरकार जल्द ही सड़कों के विकास के लिए आगे की प्रक्रिया को पूरा करेगी। इसके लिए विभागीय स्‍तर पर काम शुरू कर दिए गये है। इसमें सड़क निर्माण के लिए टेंडर निकलने सहित अन्य प्रोसेस शामिल हैं

Manish Kumar

Leave a Comment