हवा में तो उड़ती नहीं, फिर पैरों में पहनी जाने वाली स्लीपर क्यों कहलाती है ‘हवाई चप्पल’? जानें इसके पीछे का राज

इस दुनिया में हरेकचीज के बने के पीछे कोई ना कोई इतिहास जरूर जुड़ा हुआ होता है। इसी प्रकार से हम आज बात करेंगे हवाई चप्पल के बारे में। हम सब बचपन से ही हवाई चप्पल का नाम सुनते आ रहे हैं। इसका इस्तेमाल भी हमलोग वर्षों से कर रहे हैं। भारत में ही नहीं दुनिया के कई हिस्सों में हवाई चप्पल का इस्तेमाल काफी लंबे समय से किया जा रहा है। यह अलग बात है कि समय के साथ-साथ उसके लिए डिजाइन और रंग में बदलाव होते रहते हैं पर इसके बावजूद इसके इस्तेमाल में कोई कमी नहीं आई है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि इस चप्पल का नाम हवाई ही क्यों रखा गया है जबकि यह चप्पल तो हवा में उड़ती भी नहीं है! अगर नहीं जानते हैं तो आइए आज हम आपको इसके पीछे का राज बताते हैं।हवाई चप्पल के नाम का राज

ऐसे दुनिया के अलग-अलग देशों में हवाई चप्पल के कई नाम हैं। भारत में इसे हवाई चप्पल कहा जाता है। इस हवाई चप्पल का डिजाइन काफी पुराना है जो कि काफी समय से चला आ रहा है । ऐसा नहीं है कि हवाई चप्पल पहनने के बाद कोई व्यक्ति हवा में उड़ने लगता है लेकिन हो सकता है इसके पहनने से व्यक्ति काफी रिलैक्स और हल्का महसूस करता होगा इसलिए इसे हवाई चप्पल के नाम से लोग कहने लगे। पर ये इसका सही तर्क यह तो नहीं है, इसका सही तर्क हम आपको नीचे बताते हैं।

इस वजह से कहा जाता है इन्हें हवाई चप्पल

दरअसल हवाई चप्पल का नाम इसकी उत्पत्ति से जुड़ा हुआ है। इतिहासकारों की मानें तो अमेरिका में एक आईलैंड है हवाई आइलैंड। इस आईलैंड पर एक खास तरह का पेड़  मिलता है जिसे ‘टी’  नाम से जाना जाता है इस पेड़ के जरिए ही एक रबड़ जैसा फैब्रिक तैयार किया जाता है जो कि काफी लचीला होता है। इसी फैब्रिक से ये चप्पल तैयार की जाती है। यही कारण है कि इस चप्पल को  हवाई चप्पल कहा जाता है।

हवाई चप्पल के नाम का राज

whatsapp channel

google news

 

जापान से भी जुड़े है इसके नाम के तार 

इसके अलावा हवाई चप्पल के तार जापान से भी जुड़ा हुआ है। जिस डिजाइन का हवाई चप्पल हम सभी पहनते हैं  सेम उसी  डिजाइन वाली चप्पल जापान में भी पहनी जाती है पर वहां इसे  ‘जोरी’ के नाम से जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि अमेरिका के हवाई आयरलैंड में काम करने के लिए जापान से ही मजदूर भेजे गए थे। यह मजदूर जापान से ही चप्पल पहन कर आए थे यह मजदूर जिस तरह के चप्पल पहन कर आए थे उसी तरह के चप्पल वहां भी बनाई जाने लगी और वहां इसे हवाई चप्पल के नाम से जाना जाने लगा। बता दूं कि हवाई चप्पल का इस्तेमाल सेकंड वर्ल्ड वार के दौरान अमेरिकी सैनिकों के द्वारा किया गया था जिसके बाद पूरी दुनिया में हवाई चप्पल मशहूर हो गई।

Share on