पिछले दिनों महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी Scorpio-N को मार्केट में उतार दिया है। बता दें कि Scorpio-N लॉन्च होने के बाद से ही अपने फीचर्स और स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चा में है, लेकिन इन सबों के बीच एक और प्रश्न है जिसने सबको परेशान कर दिया है। वो ये है कि Scorpio-N के नाम में N क्यों दिया गया है। लोगों ने इसे लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से सवाल किया और उन्होंने मजाकिया अंदाज में कई सारे जवाब दिए। लेकिन उन्होंने खुद ही इसका जवाब दिया है।
आनंद महिंद्रा ने कई सारे ट्वीट किए हैं और उन्होंने पूरे स्टोरी को बयां किया है। महिंद्रा बोले हैं कि मैं खुश हूं और मेरे प्रश्न पर इतने सारे लोग जवाब दिए। साथ ही ‘N’ को लेकर काफी संख्या में यूजर्स ने अपनी-अपनी बातें लिखी हैं, कुछ ने इसे सही से पकड़ लिया, तो कोई यह बात समझने में असमर्थ रहा। इसके साथ ही एक यूजर का जवाब आनंद महिंद्रा ने शेयर किया। महिंद्रा ने इसके बारे में लिखा है कि मुझे यह जवाब बेहद पसंद आया। इसने N सफिक्स जोड़ने की कंपनी की सोच को समझा है, किंतु अभी भी कई सारे बातें हैं जो इसमें शामिल नहीं है।
क्या है Scorpio-N मे N अक्षर का मतलब
चांदना नाम की ट्विटर यूज़र ने जवाब में लिखा है कि इस एसयूवी में कंपनी ने स्कॉर्पियो के डीएनए को कायम रखा है। इसी के साथ इंटीरियर, टेक्नोलॉजी और डिजाइन को असीमित लेवल तक ले जाकर इसमें भावी पीढ़ी को ऑथेंटिक एसयूवी बनाया गया है। इसके बाद आनंद महिंद्रा ने एन का असली मतलब बताया है। महिंद्रा ने लिखा है कि तो स्टोरी यह है कि स्कॉर्पियो क्लासिक को आगे के लिए बरकरार रखा गया है, तो हम इस नए वेरिएंट को किसी नई पहचान देना चाहते थे। इसलिए ‘N’ शब्द को जोड़ा गया जो अनकाउंटेबल कैपेसिटी के साथ ओरिजिनल डीएनए को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर कुछ लोग इस एसयूवी को ScorpioN बोलना चाहते हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023