बिहार के गांव की सड़कें होंगी रौशन, हर वार्ड में लगेंगी 10 सोलर स्ट्रीट, सभी लाइटें जीपीएस से जुड़ेगें

सुशासन राज में स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव निश्चय योजना के तहत सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगायी जायेंगी। मंगलवार के दिन राज्य कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। राज्य के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में कुल 45,852 प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति किए जाने पर भी कैबिनेट में फैसला लिया गया।

अपर मुख्य सचिव की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत के हर वार्ड में औसतन 10 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगायी जायेंगी। बता दे कि राज्य में एक लाख 13 हजार 307 वार्ड हैं। पहले से मौजूद बिजली पोल पर इन्हें गांवों की सड़कों व गलियों में लगाए जाने की योजना है। ब्रेडा के तकनीकी सहयोग से इन्हें लगाया जाना है।

जिस एजेन्सी द्वारा स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम किया जाएगा, उसे पांच सालो तक इसका रखरखाव भी करना होगा। सभी सोलर लाइट को जीपीएस से टैग किए जाने की योजना है जिससे सबको इसकी जानकारी मिल सके। आपदा की स्थिति मे जब सोलर लाइट क्षतिग्रस्त होंगे तो राज्य सरकार की तरफ से इसकी प्रतिपूर्ति की जाएगी इसकी देखरेख के लिए त्रिस्तरीय समन्वय समिति बनायी गयी है।

राज्य स्तर पर विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है, जबकि जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में समिति होगी और प्रखंड स्तर पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय समिति काम करेगी। सोलर स्ट्रीट लाइट में 12 वाट या 20 वाट की क्षमता का बल्ब लगाया जाएगा।इसके निर्माण जो खर्च होंगे, उसका 75% 15वें वित्त आयोग की राशि से, जबकि 25% खर्च राज्य योजना मद से लिए जाएंगे।

बीपीएससी प्रधान शिक्षकों की सीधी नियुक्ति करेगा

कैबिनेट की बैठक में पंचायती संस्थाओं और नगर निकायों के अंतर्गत पंचायत प्रारंभिक शिक्षक व नगर प्रारंभिक शिक्षक के मूल कोटि के लिए स्वीकृत 40518 पदों को समाप्त करके राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालयों में मूल कोटि के पदों की जगह पर 40,518 प्रधान शिक्षकों के पदों के सृजन के लिए मंजूरी दी गई।अब से बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) प्रधान शिक्षकों की सीधी नियुक्ति करेगा। कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कैबिनेट मे लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयो की जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक विद्यालय विहीन पंचायतों में प्रधानाध्यापकों के 5334 पदों के सृजन को मंजूरी दे दी गई है।

सभी पन्चायत में हायर सेकेंड्री विद्यालयों की स्थापना

सरकार की तरफ से सभी पन्चायत में हायर सेकेंड्री विद्यालयों की स्थापना करने का फैसला लिया गया है। अभी राज्य भर में 9360 हायर सेंकेंड्री स्कूल हैं, जिनमें 5334 माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रधानाध्यापकों के पद सृजित नहीं किए गए थे। लेकिन अब सभी माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यपकों के पद का सृजन किया जा चुका है। माध्यमिक विद्यालयों के सभी पद प्रमंडलीय संवर्ग के होंगे और इनकी बिहार लोक सेवा आयोग इसके लिए सीधी नियुक्ति करेगा। प्रधानाध्यापकों के पदों का सृजन किये जाने से विद्यालयों में कुशल नेतृत्व प्राप्त होने से उचित शैक्षणिक वातावरण का निर्माण होगा।

Manish Kumar