राजधानी पटना में रिंग रोड बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, जाने कहाँ-कहाँ से होकर गुजरेगी ये सड़कें

राजधानी पटना को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। डबल डेकर पुल के बाद अब राजधानी पटना को सरकार नई खुशखबरी देने जा रही हैं। बता दे कि पटना मे अब रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा, इस निर्माण कार्य में जो भी अटकले आ रही थी, अब वे सभी समाप्त हो गई है। जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक, जल्द ही बिहार की राजधानी पटना में एक भव्य रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया की भी शुरुआत की जा चुकी है। पहले चरण में शेरपुर से दिघवारा के बीच 111.85 एकड़ रैयती जमीन का अधिग्रहण किए जाने का काम पूरा किया जा रहा है जबकि दूसरे चरण की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू हो जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटना मे बनाया जाने वाला यह रिंग रोड वैशाली से होते हुए सारण तक गुजरेगी। खबर है कि जल्द ही किसानों और लोगों को मुआवजा देकर जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया जाएगा। ज़मीन अधिग्रहण का काम पूरा होते ही रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस परियोजना पर काम शुरू करने के लिए शेरपुर से दिघवारा के बीच पटना जिले में दानापुर अंचल के दो मौजा और मनेर अंचल के पांच मौजा में कुल 154.73 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इसके साथ ही पटना, वैशाली और सारण जिले में भी इस रिंग रोड परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का काम किया जाना है। रिंग रोड निर्माण की जिम्मेदारी एनएचएआई को सौंपी गई है। तीन जिलों से गुजरने वाली 137 किमी सड़क के निर्माण के लिए लगभग 350 एकड़ जमीन की आवश्यकता का अनुमान लगाया गया है।

Manish Kumar

Leave a Comment