तेजस्वी जब 9 साल के थे तभी हुई थी पार्टी की स्थापना, शादी करने की बात पर तेजस्वी ने ये कहा

5 जुलाई को राजद का 25वां स्थापना दिवस है। स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन के लिए तेजस्वी यादव पहले से ही तैयारियों मे लगे हुए हैं। 5 जुलाई को वर्चुअल तरीके से समारोह आयोजित किया जाएगा। स्थापना दिवस मनाने को लेकर अभी से पार्टी के लोगों मे उत्साह देखा जा रहा। पार्टी के लोंगो के उत्साहित होने का एक कारण यह भी है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद लालू प्रसाद यादव दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिये उद्घाटन करेंगे। यह इसलिए भी खास है क्योकि सालों बाद लालू यादव किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं।

पार्टी की स्थापना के समय तेजस्वी मात्र 9 साल के

पार्टी की स्थापना से जुड़ी बातों पर तेजस्वी यादव ने अपने बचपन की यादों को साझा किया। उन्होंने बताया कि जब राजद की स्थापना हुई थी तो वे महज नौ साल के थे। पार्टी की स्थापना दिवस से एक दिन पूर्व ही उनकी बहन राजलक्ष्मी का जन्मदिन भी है। तेजस्वी यादव ने बयाया कि बहन का जन्मदिन मनाकर परिवार के सभी लोग काफी खुश थे। पिताजी सुबह दिल्ली से पटना पहुंचे। जब वे आए तो उनके हाथ मे एक लिफाफा था। तभी लिफाफा खोलकर पहली बार तेजस्वी यादव ने लालटेन को देखा। तेजस्वी यादव ने आगे बताया कि पिताजी ने कहा कि नई पार्टी बनी है, अब से यही पार्टी का चिन्ह् होगा।

सरकार को गिरना तय

तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार गिरी हुई है और इसका गिरना तय है। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सवालो के घेरे मे घेरते हुए उनके काम काज के तरीके पर सवाल खड़े किए। तेजस्वी यादव ने कहा कि अफसरशाही अपने चरम पर है। ना तो कोई मन्त्री की सुनता है, ना विधायक की। मंत्री इस्तीफा देने को तैयार है। ऐसे मे अफसरशाही के चलते सरकार कभी भी गिर सकती है।

Also Read:  Bihar Weather: गर्मी से मिलेगी राहत, इन 15 जिलों में आंधी पानी का अलर्ट जारी, जाने अपने जिले का हाल

चिराग पासवान को दिये खुला ऑफर

चिराग पासवान को भी तेजस्वी यादव ने खुला ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि चिराग के लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले है, यह उन्हें तय करना है कि वे धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के साथ आना चाहेंगे या फिर संविधान के मूल्यों के खिलाफ वाले पार्टी के साथ। वे जब भी आने चाहे, उनका हमेशा स्वागत है।

whatsapp channel

google news

 

शादी को लेकर बोले ये बात

तेजस्वी यादव ने इस बार अपनी शादी को लेकर खुलकर बोला है। उन्होंने कहा कि शादी तो वे करेंगे लेकिन लड़की कौन होगी, वह सामान्य घर से होगी या राजनीतिक घराने से यह सब माता- पिता को तय करना है। वे जैसे चाहेंगे , वैसे ही शादी करेंगे।

Share on