रोजगार के लिए विदेश का रुख करना बिहार के लिए कोई नई बात नहीं है। जब भारत अंग्रेजो के हाथों गुलाम था और परिवहन की सुविधाएं बेहद खराब हुआ करती थी, तथा नौकरियों में भी खूब शोषण किया जाता था, उस समय भी बिहार के लोग मारिशस और त्रिनिदाद जैसे गुमनाम द्वीपों पर जाते रहे। रोजगार पाने के लिए विदेश जाने का यह सिलसिला अब तक जारी है। लेकिन अब स्थितियां थोड़ी अलग है, और लोग जीवन स्तर को बेहतर करने की चाहत में रोजगार के लिए विदेश का रुख कर रहे हैं। कोरोना से उपजे हुए हालात मे सुधार आते ही इस साल बड़ी संख्या में लोग पासपोर्ट बनवाने में लगे हुए हैं। आकड़ाें से आपको पता लगेगा कि बिहार के किस जिले के लोग विदेश जाने के लिए कितने अधिक उत्साहित हैं। बिहार से विदेश जाने वालों में अधिकतर लोग वैसे होते हैं जिनका विदेश जाने का कारण वहाँ उनका रोजगार होता है।
बिहार का यह जिला है अव्वल
पटना के पासपोर्ट कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल 2021 में बिहार में 22 हजार ज्यादा लोगों ने पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया है। विदेशो के लिए पासपोर्ट बनवाने मे सिवान जिला सबसे आगे है, यहाँ से 16283 लोगों के पासपोर्ट बनाए गए। तो वहीँ इस मामले में गोपालगंज दूसरे और पटना तीसरे स्थान पर है। साल 2020 के शुरुआती महीने में ही कोरोना ने पांव पसारना शुरू कर दिया था। इस वजह से रोजगार के लिए विदेश जानेवाले भारतीय नागरिक देश में ही रहने को मजबूर हो गए थे। इस दौरान पर्यटन उद्योग भी पूरी तरह ठप पड़ गया था। इस वजह से पासपोर्ट बनाने के लिए कम आवेदन आए।
पासपोर्ट कार्यालय के अनुसार वर्ष 2020 में जनवरी से जुलाई के बीच लगभग एक लाख चार हजार लोगों ने पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन किया था। प्राप्त आवेदन में से एक लाख दो हजार लोगों के पासपोर्ट बनाए गए थे। वहीं इन सात महीने मे वर्ष 2021 में एक लाख 35 हजार 759 आवेदनों में से एक लाख 22 हजार 195 लोगों के पासपोर्ट निर्गत किए गए। इस दौरान सिवान में 16283, गोपालगंज में 14022 और पटना में 11656 लोगों ने पासपोर्ट बनवाए। बता दें कि इन जिलों से बड़ी तादाद में लोग रोजगार के लिए में विदेश जाते हैं।
बिहार के प्रमुख जिलों में बनाए गए पासपोर्ट
- सिवान-16283
- गोपालगंज-14022
- पटना-11656
- मुजफ्फरपुर-5383
- बेतिया-4400
- गया-3442
- पूर्णिया-3240
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024