15 नवम्बर को दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब का निकाह है। प्रतापपुर मे यह शादी समारोह आयोजित की जाएगी। जनकारी के मुताबिक इस समारोह में लगभग 50 हजार लोग शामिल होंगे। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने अपने बहन की निकाह मे शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, अबु आजमी, बॉलीवुड के कई अभिनेता मुख्य रूप से शाहरुख खान, संजय दत्त सहित अन्य वीवीआइपी को आमंत्रित किया है।
समारोह मे आने वाले अतिथि के लिए भोजन व अन्य कार्यक्रम के लिए लगभग 10 बीघा में पंडाल बनाया गया है। शहर के सभी होटलों मे मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। 15 नवंबर को हेरा शहाब के निकाह होगी, इसके अलावा ओसामा शहाब के वलीमा भी होना है। मालूम हो कि ओसामा का निकाह 11 अक्टूबर को सीवान के तेलहट्टा बाजार स्थित मदरसा में हुआ था।
मोतिहारी के सैयद इफ्तेखार खान के बेटे डा. शदमान अपनी बारात को लेकर शहाबुद्दीन के पैतृक गांव प्रतापपुर पहुंचेंगे। शहाबुद्दीन के भांजे मो. नदीम ने बताया कि शादी में आनेवाले मेहमानों के लिए पटना और गोरखपुर एयरपोर्ट पर गाड़ियों की व्यवस्था होगी, ताकि मेहमानों को सीधे प्रतापपुर लाया जा सके। बता दें कि इस साल मई मे सिवान से राजद सांसद रहे शहाबुद्दीन का दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया था।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024