कभी मैगज़ीन ने सोनू सूद की फोटो छापने से किया था मना, उसी की कवर पर आज सोनू सूद

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 05 जून 2021, 3:58 अपराह्न

फ़िल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद रियल लाइफ में सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे। कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में सोनू सूद एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने दिल खोलकर लोगों को मदद किया। जहां तक संभव हो सका उन्होंने लोगों की मदद की। देश के कई हिस्सों में जिनकी मदद सोनू सूद ने की कई लोगों ने उनके नाम पर अपनी दुकानें भी खोलीं। पिछले दिनों ही मीडिया से बातचीत के दौरान सोनू सूद ने कहा कि अब फिल्मों में हीरो भी उन्हें मारने से डरने लगे हैं। हीरो को भी डर लगता है कि कहीं उन पर पब्लिक का गुस्सा ना फूट पड़े।

ट्विटर के जरिए सोनू सूद ने एक ट्वीट कर अपने संघर्ष के दिनों का किस्सा ताजा करते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब से स्टारडस्ट में ऑडिशन के लिए तस्वीरें भेजी थी और आज स्टारडस्ट ने ही उनकी कहानी छापी है। आपको बता दें कि सोनू सूद में शहीद-ए-आजम फिल्म के साथ डेब्यू किया था सोनू सूद ने 31 मई को फिल्म इंडस्ट्री में 19 साल पूरे कर लिए।

भले ही सोनू सूद की पहली फिल्म ना चली हो लेकिन उनका कैरियर जरूर चल पड़ा। अपने फिल्मी करियर के 19 सालों में सोनू सूद ने कई साइड रोल से लेकर विलेन का किरदार निभाया है। 2010 में आई सलमान खान स्टारर दबंग ने सोनू सूद को लाइमलाइट में ला दिया। इस फिल्म से ही सोनू सूद छेदी सिंह के नाम से मशहूर हुए थे।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।