बेहद दिलचस्प हैं आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे की प्रेम कहानी, काफी अनूठे तरीके से एक्ट्रेस को किया था प्रोपोज़

आशुतोष रहाणे बॉलीवुड के उन मंझे हुए कलाकार की लिस्ट में शुमार हैं जिन्होंने अपने दम पर अपनी एक खास पहचान बनाई हैं। एक वक्त था जब आशुतोष फिल्मों के विलन के रूप में हीरो पर भारी पड़ते थे और हर निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में जान डालने के लिए कास्ट करना चाहते थे। ‘जख्म’, ‘दुश्मन’ और ‘संघर्ष’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपने उम्दा अभिनय का लोहा मनवा चुके आशुतोष राणा ना सिर्फ एक्टिंग में बल्कि लेखनी में भी माहिर है।

बेहद दिलचस्प है आशुतोष और रेणुका की प्रेम कहानी :-

Ashutosh rana and renuka shahane

हालांकि जितनी सफलता आशुतोष को अपने करियर में मिली, उतने ही खुश वह अपने निजी जीवन में भी हैं और फ़िल्म “हम आपके हैं कौन” फेम एक्ट्रेस रेणुका शहाणे से साल 2001 में शादी करने वाले आशुतोष राणा ने हाल ही में अपना 20वां सालगिरह मनाया है। बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि रेणुका की गिनती फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी अभिनेत्रियों में होती है। उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज से आर्ट्स और फिर मुंबई यूनिवर्सिटी से क्लीनिकल साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। हालांकि आज हम आपको इनके करियर के बारे में नही बल्कि दोनों के लव स्टोरी के बारे में बताएंगे जो कि बेहद दिलचस्प है।

कपिल शर्मा के शो में आशुतोष ने किया था पहली मुलाकात का जिक्र :-

Ashutosh rana and renuka shahane

आपको जानकर हैरानी होगी कि आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे के बीच बातचीत का सिलसिला एक फोन कॉल से शुरू हुआ था और सबसे मजेदार बात ये है कि पहली ही बार में दोनों की लंबी बातें चली थीं। यूं तो दोनों ने अपनी प्रेम कहानी का जिक्र कई बार अलग अलग मंचों पर किया है। लेकिन कपिल शर्मा के शो में आशुतोष राणा ने रेणुका संग अपनी प्रेम कहानी का एक बेहद मजेदार किस्सा लोगों के बीच साझा किया था। आशुतोष ने बताया कि हंसल मेहता की पहली फिल्म ‘…जयते’ के प्रीव्यू के दौरान वह पहली बार रेणुका से रुबरू हुए थे। क्योंकि वह उनके बारीक अभिनय के घोर प्रशंसक थे।

फोन पर शुरू हुआ बातों का सिलसिला :-

Ashutosh rana and renuka shahane

उस पहली मुलाकात के दौरान आशुतोष ने रेणुका से करीब आधे घंटे की बातचीत की और उनके विचारों के फैन हो गए। फिर धीरे धीरे उन्हें रेणुका से प्यार हो गया। अपने प्यार का इजहार करने में बिना देरी करते हुए आशुतोष ने रेणुका को दशहरा के दिन फ़ोन किया और फिर यहीं से शुभकामनाओं और हालचाल के जवाब का दौर चलता रहा और धीरे-धीरे बात आगे बढ़ गई। इस तरह उन्हें लैंडलाइन से रेणुका का निजी मोबाइल का नंबर मिल गया।

रेणुका को प्रोपोज़ करने के लिए आशुतोष ने लिखी थी कविता :-

Ashutosh rana and renuka shahane

फिर लगभग तीन महीनों तक दोनों के बीच फोन पर बातचीत का सिलसिला चलता रहा और बिना समय गवाएं आशुतोष ने रेणुका शहाणे को प्रोपोज़ करने का मन बना लिया। आपको बतादें कि अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक्टर ने एक बेहतरीन कविता लिखी ताकि अगर रेणुका का जवाब ना भी हो तो कोई तकलीफ ना हो।

गांव में हुई थी दोनों की शादी :-

Ashutosh rana and renuka shahane

आशुतोष राणा ने अपने इजहार के खत में लिखा था ‘प्रिये लिखकर, मैं नीचे लिख दूं नाम तुम्हारा, कुछ जगह बीच में छोड़ दूं…नीचे लिख दूं ‘सदा तुम्हारा’,  लिखा बीच में क्या यह तुमको पढ़ना है, कागज पर मन की परिभाषा का अर्थ समझना है, जो भी अर्थ निकलोगी तुम वह मुझको स्वीकार है, झुके नयन, मौन अधर या कोरा कागज अर्थ सभी का प्यार है।’ मालूम हो कि रेणुका शहाणे ने कविता पढ़ते ही आशुतोष राणा का प्रपोजल स्वीकार कर लिया था। फिर 25 मई 2001 को दोनों ने आशुतोष के गांव दमोह में शादी की ।