फिर से भागलपुर रेशम संस्थान की लौटेगी रौनक, होगी बीटेक इन सिल्क टेक्नोलॉजी की पढ़ाई

भागलपुर के नाथनगर स्थित बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान का उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने खुद से जायजा लिया और इसे शुरू करने की पहल करके एक नयी उम्मीद जगा दी है। उन्होंने नवीन छात्रावास, टेस्टिंग लैब एवं कैड भवन का भी निरीक्षण किया और कर्मियों से कहा कि वे संस्थान की सूरत बदलेंगे। उन्होंने कहा कि संस्थान को AICTE (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्) से मान्यता दिलाने के लिए सभी तरह की तैयारियाँ की जायेगी। इस बीच जो भी तकनीकी बाधाएँ आएँगी उसका समाधान किया जाएगा।

आगे उन्होंने कहा सिल्क सिटी की रेशमी चमक को वापस से लाने की दिशा मे सरकार कार्य कर रही है। लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में फैले संस्थान के दिन अब बदलने वाले हैं। AICTE से बीटेक डिग्री कोर्स की मान्यता दी जायेगी, इसमें जो भी बाधाएँ आएँगी उसे दूर किया जाएगा। मानव संसाधन की कमी भी दूर की जायेगी। इस दौरान उद्योग मंत्री ने कार्यरत शिक्षकों की सूची भी मांगी और एक लिपिक के स्थानांतरण पर रोक लगा दी है।

संस्थान मे कुल पदों की संख्या 71 है, जिसमें से मात्र 8 पद भरे हुए है जबकि 62 पद रिक्त हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि जो पद रिक्त है, उसे आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित सिलेबस के आधार पर भरने हेतु कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मंत्री के साथ उपस्थित बिहार राज्य खादी बोर्ड के सीईओ अशोक कुमार सिन्हा को उन्होंने इसके लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

फिर से होगी बीटेक इन सिल्क टेक्नोलॉजी

संस्थान की कमियों को दूर कराने तथा और भी जो दिक्कते आ रही है उसे दूर करने के लिए महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को जिला पदाधिकारी से मिलकर कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही संस्थान में बीटेक इन सिल्क टेक्नोलॉजी की पढ़ाई के लिए AICTE नई दिल्ली से मान्यता को लेकर जो कमी है उसे जल्द पूरा करने को कहा गया। संस्थान मे 1994 तक बीटेक की पढ़ाई होती थी, उसके बाद संसाधन के अभाव मे 2005 से वर्षीय वोकेशनल कोर्स प्रारम्भ किया गया लेकिन संसाधनों के अभाव मे अब यह भी बंद हो चुका है। उद्योग मंत्री ने इस मौके पर कैड भवन का निरीक्षण भी किया। आधुनिक भवन में प्रयोगशाला के लिए कोई मशीन नहीं देख उन्होंने संसाधन व उपकरण की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment