लड़की लड़के के पास पहुँच पूछी- तुम मुझसे शादी क्‍यों नहीं कर रहे? फिर गाँव वाले ने करा दी शादी

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पैतृक गांव महकार में शुक्रवार के दिन एक अनोखी शादी देखी गयी। जिसे महकार में ही ग्रामीणों की मदद से पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधि विधान पूर्वक सम्पन्न किया गया। इस शादी में जो युवक युवती थे दरअसल वो नीतीश कुमार के गृह जिले के थे। युवक सीएचसी में कार्यरत था। युवक नौकरी लग जाने के बाद से शादी की बात को टालता जा रहा था। लेकिन शुक्रवार को युवती खुद युवक के पास पहुच गयी और आखिरकार गांव वालों ने मिलकर उनकी शादी करा दी। इस शादी को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा था।

बताया जा रहा है कि नालन्दा के सिलाव थाने के दूसरी गांव निवासी राजीव कुमार महकार में जीएनएम पद पर नियुक्त हुआ था। नौकरी लगने से पहले ही इसकी शादी नालन्दा मोड़ के कन्हाई राम की बेटी खुशबू कुमारी के साथ 2 साल पहले ही तय कर दी गयी थी। लेकिन नौकरी लगने के बाद राजीव लोगो के बहकावे में आकर शादी से आना कानी करने लगा था। वो लगातार शादी की तारीख बढ़ा रहा था।

इससे लड़की खुशबू से रहा नही गया और वो महकार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच गयी और ड्यूटी पर तैनात राजीव से पूछने लगी वो ऐसा क्यों कर रहा है!?? धीरे धीरे दोनों के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गयी जिससे और अन्य लोग भी इकठ्ठा हो गए। लोगो ने खुशबू से पूरे मामले की जानकारी ली और मोबाइल में झेका की तस्वीर भी देखी और दोनों की ऑडियो भी सुनी। इसके बाद महकार के ग्रामीणों ने खुशबू की मदद की। लोगो ने राजीव और खुसबू दोनों के परिवार वालो को बुलाया और उन सभी की उपस्थिति में महकार में ही एक मंदिर में विधि पूर्वक दोनों की शादी सम्पन्न कराई गई

Manish Kumar

Leave a Comment