मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग रातों-रात बन गया करोड़पति, खाते में आ गए 52 करोड़ रुपये

जो दाने दाने को तरस रहे हों, अगर अचानक उसके खाते में करोड़ों रुपये आ जाए तो किसे आश्चर्य ना होगा। कुछ ऐसा ही हुआ मुजफ्फरपुर में जब एक बुजुर्ग के खाते में अचानक 52 करोड़ रुपये की राशि आ गए। बुजुर्ग के खाते में इतनी बड़ी रकम आने के बाद चारो ओर इसी बात को लेकर चर्चा हो रही है।

मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में रहनेवाला एक वृद्ध अपने वृद्धा पेंशन की राशि की जान्च कराने के लिए एक निजी सीएसपी संचालक के पास गया था, खाते की राशि चेक करने के लिए सीएसपी संचालक को आधार कार्ड दिया गया। लेकिन जब खाते का अमाउंट चेक किया गया तो सभी भौंचक रह गए। सीएसपी संचालक यकीन ही नहीं कर पा रहा था कि गरीब बुजुर्ग के अकाउंट में इतनी राशि कैसे आ गई। उसने दोबारा से अमाउंट मिलाया,फिर से वही अमाउंट था- 52 करोड़। सीएसपी संचालक ने बुजुर्ग को इस बात की जनकारी दी।

मामले का यूँ हुआ खुलासा

बुजुर्ग के खाते में करोडो़ रूपए आने की बात धीरे-धीरे पूरे इलाके में आग की तरफ फैल गई। जब मीडिया मे यह खबर फैली तो करोड़पति बने बुजुर्ग से इसे लेकर कुछ सवाल किए गए। बुजुर्ग राम बहादुर शाह ने बताया वो वृद्धा पेंशन को लेकर एक नजदीकी सीएसपी संचालक के पास गए, जहां सीएसपी संचालक के द्वारा उन्हें सूचित किया गया कि उनके खाते में 52 करोड़ से अधिक की राशि आई है। इस बात को सुनकर बुजुर्ग को काफी हैरानी भी हुई।

‘कुछ राशि उसे गुजर-बरस के लिए दे दी जाए’

राम बहादुर शाह ने का कहना है कि आखिर उनके खाते में इतनी राशि कैसे आई , उन्हें नहीं पता, क्यूँकि खेती करके वो किसी तरह अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं। राम बहादुर ने सरकार से मांग की है कि इसमें से कुछ राशि उसे गुजर-बसर के लिए दे दी जाए।

शख्स के बेटे ने सरकार व बैंक से लगाई गुहार

राम बहादुर के पुत्र सुजीत कुमार गुप्ता का कहना है कि उनके पिताजी के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि आई है। वे इस बात से काफी परेशान हैं। बुजुर्ग के बेटे ने मांग की है कि हम लोग खेती किसानी करते हैं ऐसे में हम लोग हम लोगों को कुछ सरकार के द्वारा मदद की जाए क्योंकि हम लोग किसान हैं और काफी गरीबी से जीवन बसर कर रहे हैं।

Manish Kumar