बिहार में लॉकडाउन लगने के बाद थोड़ी ही सही लेकिन फायदा दिखने लगा है। राज्य में 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 13466 नए मामले मिले हैं। तीन दिनों के बाद संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट आई है। इसके पूर्व 6 मई को 15126, 5 मई को 14836 तो 4 मई को 14794 संक्रमित मिले थे। संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 115066 है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो विगत 24 घंटे में कोरोना से 62 लोगों की जान गई है। जबकि करीब साढ़े 13 हजार लोग स्वस्थ भी हुए हैं। विभाग के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार मिलाकर राज्य में 1.07 लाख टेस्ट किए गए।
बिहार में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,15,066 तक पहुंच गई है, जबकि पटना जिले में यह संख्या 22330 है। मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान पटना एम्स में 12 मरीजों की मौत हुई है, जबकि पीएमसीएच में भी 7 मरीजों की जान गई है। अच्छी बात ये है कि राज्य में रिकवरी दर में 1 प्रतिशत इजाफा हुआ है और रिकवरी रेट बढ़कर 79.16 तक पहुंच गया है।
जिले में मरीजों की संख्या की बात करे तो सबसे ज्यादा 2410 मरीज पटना जिले में मिले हैं, जबकि बेगूसराय में 488, भागलपुर में 512, गया में 517, मुजफ्फरपुर में 630, नालन्दा में 548, मुंगेर में 603, वैशाली में 509, वेस्ट चम्पारण में 537, सीवान में 425, सारण में 509, पूर्णिया 459 और समस्तीपुर में 378 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि कि सामाजिक दूरी बनाकर, मास्क पहनकर और अपने आपको स्वस्थ रखकर ही इस बीमारी से लड़ा जा सकता है। हमे अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024