अपने जमाने के मशहूर गायक थे मुकेश, अमेरिका मे ‘इक दिन बिक जाएगा माटी के मोल, गाना गाते हुए थी मौत

अपनी आवाज से देश से लेकर विदेश तक हंगामा मचाने वाले मुकेश का गीत आज भी लोगों को खूब सुनना पंसद है। साल 1940 से लेकर साल 1970 के बीच के कई नगमों को सुरीला बनाने वाले मुकेश के गीत कई संगीतकारों और गायकों के लिए आज भी प्रेरणा हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को ऐसे कई गाने जैसे कि ‘सावन का महीना’, ‘कभी-कभी मेरे दिल में’, ‘जाने कहां गए वो गीत’ दिए है जो सदाबहार हैं। इन गीतों की आज भी लोगों के द्वारा खूब सुना और पसंद किया जाता है।

singer mukesh

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने गानों से सबका दिल जीतने वाले मुकेश ने महज 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जी हां,साल 1923 में 22 जुलाई को दिल्ली में जन्मे मुकेश का पूरा नाम मुकेश चंद माथुर हैं और आज के दिन उनकी 98वीं जयंती मनाई जा रही है। तो चलिए इस खास मौके पर आज हम आपको मुकेश और उनके गीतों से जुड़ी खास बातें बताते हैं।

10वीं की पढ़ाई के बाद ही करने लगे थे नौकरी :-

गायकी में महारत हासिल करने वाले मुकेश की मौत थी बेहद आश्चर्याजनक, कॉन्सर्ट के दौरान ही पड़ गया था दिल का दौरा

आपको बतादें कि मुकेश अपने माता पिता की छठी संतान हैं और उन्होंने अपने 10वीं क्लास तक कि पढ़ाई पूरी करने के बाद सार्वजनिक कामों में नौकरी ले ली। हालांकि उनके मधुर आवाज की असली पहचान एक विवाह समारोह के दौरान अभिनेता मोतीलाल ने की थी।

23वें जन्मदिन पर की थी शादी :-

गायकी में महारत हासिल करने वाले मुकेश की मौत थी बेहद आश्चर्याजनक, कॉन्सर्ट के दौरान ही पड़ गया था दिल का दौरा

बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि करीब 23 साल की उम्र में अभिनेता मोतीलाल की मदद से अपने 23वें जन्मदिन पर मुकेश ने सरल त्रिवेदी संग मंदिर में ब्याह रचाया था जिसमे सरल के परिवार की तरफ से कोई भी शख्स शामिल नही था। क्योंकि वे लोग इस शादी के खिलाफ थे।

whatsapp channel

google news

 

पहले गाने से ही जीत लिया था लोगों का दिल :-

गायकी में महारत हासिल करने वाले मुकेश की मौत थी बेहद आश्चर्याजनक, कॉन्सर्ट के दौरान ही पड़ गया था दिल का दौरा

मुकेश ने अपने करियर की शुरुवात साल 1941 में आई फ़िल्म “निर्दोष” में दिल जलता है तो जलने दो गाना गा कर किया था। यही नही इस फिल्म में उन्होंने गाने के साथ साथ एक्टिंग भी की थी। लेकिन किसे पता था कि लोगों को उनकी एक्टिंग के बजाय उनकी आवाज इतनी पसंद आएगी।

कई फिल्मों में गाये गाने :-

गायकी में महारत हासिल करने वाले मुकेश की मौत थी बेहद आश्चर्याजनक, कॉन्सर्ट के दौरान ही पड़ गया था दिल का दौरा

पहले गाने के बाद मुकेश ने कई सुपरहिट फिल्मों में गाने गाए और मशहूर अभिनेता राज कपूर की आवाज बने जिसमें आवारा, मेरा नाम जोकर, संगम, श्री 420 जैसी फिल्में शामिल हैं। यही नही उन्होंने मनोज कुमार, फिरोज गांधी, सुनील दत्त आदि के लिए भी गाने गाए हैं और लोगों को भी उनकी आवाज खूब पसंद आती थी।

कॉन्सर्ट के दौरान आया था हार्ट अटैक :-

गायकी में महारत हासिल करने वाले मुकेश की मौत थी बेहद आश्चर्याजनक, कॉन्सर्ट के दौरान ही पड़ गया था दिल का दौरा

अपनी आवाज से लोगों को मंत्र मुग्ध करने वाले मुकेश की मौत सभी के लिए काफी हैरान कर देने वाली थी। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका में एक कॉन्सर्ट के लिए गाना गाने के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उस समय वह ‘इक दिन बिक जाएगा माटी के मोल, जग में रह जाएंगे प्यारे तेरे बोल’ गा रहे थे।जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई थी। 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले मुकेश के शरीर को उस दौरान अमेरिका से भारत लता मंगेशकर लेकर लौटी थीं।

Share on